सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी

सहरसा / भार्गव भारद्वाज : सदर थाना क्षेत्र के बटराहा मोहल्ला वार्ड नं 24 में एक ठेकेदार के बंद घर से चोरों ने 15 लाख रुपए की सम्पत्ति की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों की तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर तफ्तीश में जुट गई है।

ठेकेदार के यहां गेट में लगे ताले को तोड़कर रविवार की रात तकरीबन 1 बजकर 9 मिनट पर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया और 10 लाख रुपए का जेवरात और 5 लाख रुपए का कीमती कपड़ा लेकर फरार हो गए। वहीं चोरों के घर में घुसने की तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया।

रांची गया हुआ था पूरा परिवार : बताते चलें कि पीड़ित व्यक्ति का नाम विश्वास ठाकुर है और पेशे से ठेकेदार है और रांची में रहते हैं। बीते महीने 5 नवंबर को सहरसा अपने निजी आवास पर ग्रिल में ताला बंद कर सपरिवार रांची चले गए थे। रविवार की रात चोरों ने घर को सूनसान देखकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

चोरी की घटना की सूचना पड़ोस के रहने वाले लोगों के द्वारा सोमवार को ठेकेदार के ससुर को दिया गया। उसके बाद ठेकेदार के ससुर के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस 2 घंटे बाद घटना स्थल पर पहुंचकर तफ्तीश में जुटी। वहीं ठेकेदार अपने आवास नहीं पहुंच सके हैं।

वहीं पीड़ित ठेकेदार के ससुर अनमोल झा ने बताया कि 22 अप्रैल 2022 को मेरी बेटी की शादी हुई थी। मेरी बेटी के पास लगभग 14 जेवर था और कीमती सामान भी था जो सारा सामान चोरों ने चोरी कर लिया। मेन गेट का ताला तोड़कर चोरों ने घर के अंदर प्रवेश कर दो गोदरेज और ट्रंक का ताला तोड़कर लगभग 15 लाख रुपए का सामान लेकर चले गए।

उन्होंने कहा कि चोरी की घटना को लेकर सदर थाना में आवेदन देकर गुहार लगाया है। इस संबंध में पूछे जाने पर सदर थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया आवेदन प्राप्त हुआ है। आवेदन के आलोक में जांच की जा रही है।