आरजेडी के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ तनवीर हसन ने अधिसूचना पत्र किया जारी
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) सिमरी बख्तियारपुर राजद प्रखण्ड अध्यक्ष पद पर बीते कई महीनों से चले आ रहे रस्साकस्सी पर आखिरकार विराम लगता नजर आ रहा है।
सोमवार को राजद नेता हैलाल असरफ ने इस मुद्दे पर पीसी कर बताया कि राजद के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ तनवीर हसन ने अधिसूचना जारी कर कहा है कि मो सैयद हैलाल असरफ को वर्ष 2022 – 2025 के लिए चुनाव नियमानुसार डेलीगेट की उपस्थिति में तथा प्रखण्ड निर्वाची पदाधिकारी – सहायक निर्वाची पदाधिकारी के मार्ग दर्शन में निर्वाचित किया गया था।
जिसे जांच उपरांत वैध पाया गया। इसलिए प्रखण्ड अध्यक्ष के रूप में हैलाल असरफ बने रहेंगे। हैलाल असरफ ने बताया कि राज्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ तनवीर हसन ने अधिसूचना में यह भी कहा है कि किसी कारणवश स्थानीय स्तर पर बिना राज्य निर्वाचन के निर्देशानुसार प्रखण्ड पदाधिकारी का पुनः मनोनयन कर चुनाव किया गया। जिसमें कई अनियमितता एवं फर्जी मतदाताओं की संलिप्तता पाई गई। जो असंवैधानिक एवं चुनाव नियमावली के विरुद्ध है।
● लालू यादव को किया धन्यवाद : एक बार फिर से सिमरी बख्तियारपुर राजद प्रखण्ड अध्यक्ष पर काबिज होने पर राजद प्रखण्ड अध्यक्ष हैलाल असरफ ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद सहित प्रदेश निर्वाचन पदाधिकारी, विधायक यूसुफ सलाहउद्दीन आदि को धन्यवाद कहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो मुझ पर पुनः विश्वास जताया है कि उसपर मै खड़ा उतरने का प्रयास करूंगा और दुगुनी ताकत के साथ पार्टी को मजबूत करने का कार्य करूंगा।
बधाई देने वालो में राजद नेता विनोद यादव, अभय भगत, राजेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव, संजय सुमन, रणजीत पंजियार, रजनीश सिंह, संतोष सिंह, संजय यादव सहित अन्य शामिल है।