नगर निकाय चुनाव को लेकर 22 दिसंबर तक सभी कर्मी व पदाधिकारी का हुआ रद्द

सहरसा से वरिष्ठ पत्रकार अनिल वर्मा की रिपोर्ट : बुधवार को सहरसा समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी नगर पालिका -सह-जिला पदाधिकारी द्वारा सभी कोषांग के नोडल वरीय पदाधिकारी, सभी निर्वाचित पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सहरसा के साथ प्रथम चरण के मतदान 18 दिसंबर.22 एवं मतगणना 20 दिसम्बर 2022 को होने की सूचना सभी उपस्थित पदाधिकारियों को देते हुए सभी कोषांगवार निर्वाचन की अंतिम रूप से तैयारी की समीक्षा की गई।

समीक्षा के क्रम में ईवीएम के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी क्रियाशील ईवीएम के बैटरी की जांच कर प्रतिवेदन देंगे तथा यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी बैटरी का चार्जिंग मीडियम से नीचे ना हो। ऐसा पाया जाने पर उसे तुरंत रिप्लेस किया जाना है। सभी निर्वाचित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि चुनाव लड़ने वाले सभी अभ्यर्थियों को 24 घंटे के अंदर निर्वाचन कार्यक्रम की तैयारी की सूचना देते हुए तमिला प्रतिवेदन सुरक्षित रखेंगे।

एनआईसी के नोडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि डेटाबेस में लगभग 45 कर्मियों को रिप्लेस करने की आवश्यकता है। बैठक के क्रम में निर्देश दिया गया कि नगर पालिका आम निर्वाचन 2022 के मद्देनजर सभी पदाधिकारी व कर्मियों का अवकाश 22 दिसंबर 2022 तक रद्द करने संबंधी पत्र निर्गत करने हेतु उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।

ई.वी.एम क्लस्टर एवं कलस्टर प्रभारी को चिन्हित किए गए सूची को अद्यतन करने का निर्देश सभी निर्वाची एवं ईवीएम कोषांग के नोडल पदाधिकारी को दिया गया। कार्मिकों का डाटाबेस अद्यतन कर सभी कर्मियों का एक अतिरिक्त प्रशिक्षण दिनांक 12 दिसंबर 22 से 13 दिसंबर 22 तक देने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा ब्रज गृह एवं मतगणना केन्द्र का निरीक्षण किया गया।

इस कोषांग से संबंधित नोडल वरीय प्रभारी पदाधिकारी को आवश्यक व्यवस्था ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी, वरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।