एक चोर कर रहा था बाइक की चोरी तो दूसरा चोर मसाला के बोरा लेकर हो रहा था फरार
सहरसा/भार्गव भारद्वाज : गुरुवार की दोपहर सदर थाना क्षेत्र के विभिन्न दो इलाकों में दो चोरों को चोरी करते लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। जिसके बाद उसकी जमकर पीटाई कर फिर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। अगर समय रहते पुलिस ने पहुंचती तो चोर भीड़ के हाथों असमय काल के गाल में चला जा सकता था।
चोरी की पहली घटना समाहरणालय परिसर में घटी। जहां एक बाइक चोर पहुंचा। उसने पहले समाहरणालय परिसर में लगी विपुल कुमार की बाइक में चाबी लगाकर खोलने का प्रयास किया। लेकिन विपुल आस-पास ही खड़ा था। उसने उक्त चोर को अपनी बाइक होने की जानकारी दिया।
जिस पर चोर बाइक को आगे-पीछे देख कर फिर माफी मांगा और अपनी गाड़ी नहीं बता कर आगे की ओर बढ़ गया। जिसके मात्र 10 मिनट बाद उक्त चोर उसी परिसर में लगी सदर थाना क्षेत्र के अगवानपुर, दुम्मा गांव निवासी मुकेश यादव की बाइक को स्टार्ट कर भागना शुरू किया। लेकिन वे भी सजग थे।
दूर से बार-बार अपनी बाइक को देख रहे थे जैसे ही वे अनजान युवक को बाइक लेकर भागते देखा। उन्होंने खदेड़ कर बाइक चोर को पकड़ा। जिसके बाद हो हंगामा के बाद आसपास लोग जुटे। फिर चोर की जमकर धुनाई कर दी गई। बाद में पुलिस को बुलाकर सुपुर्द कर दिया गया। लोगों की पकड़ में आया चोर जिले के बिहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहरा गांव निवासी सोनू कुमार के रूप में पहचान की गई।
वहीं दूसरी घटना शंकर चौक सब्जी मंडी स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर गेट पर घटी। जहां मसाला व्यापारी का मसाला भरा बोरा उठाकर गांधी पथ निवासी चोर अंकित कुमार भाग रहा था। लेकिन मसाला दुकानदार भी आसपास ही थे। वे दुकान की ओर देख रहे थे। उसने अनजान युवक को बोरे उठाकर भागते देखा। जिसके बाद उसने हल्ला किया। फिर चोर को पकड़कर लोगों ने जमकर धुनाई कर दी। बाद में यातायात थाना अध्यक्ष नागेंद्र राम पहुंचे। जिसने चोर की जान बचाई।
सदर थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि दो विभिन्न इलाके से दो चोर को पकड़कर लोगों ने सुपुर्द किया है। जांच की जा रही है। मामला दर्ज कर दोनों चोर को जेल भेजा जाएगा।