आक्रोशित लोगों ने तिवारी टोला चौक को किया एक घंटे तक जाम

सहरसा / भार्गव भारद्वाज : सदर थाना क्षेत्र के सहरसा बस्ती वार्ड नंबर 38 निवासी मजदूर मो सद्दाम को हटिया गाछी निवासी मो गुड्डू हाजी के घर में पेंट करने के दौरान जोरदार करंट लगा। जिससे वे जमीन पर गिर पड़े। उन्हें आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वहां पहुंचने से पूर्व ही उनकी मौत हो चुकी थी।

जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने तिवारी टोला चौक को लगभग एक घंटे तक जाम रखा। इस दौरान वे लोग मृतक के परिजन को उचित मुआवजा देने और गृह स्वामी के ऊपर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। जिसकी सूचना पर सदर थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचे। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से लोगों को समझा कर जाम को हटा लिया गया।

पीड़ित के परिजन ने बताया कि सद्दाम दिहारी मजदूरी मजदूर थे। वे पेंट करने हटिया गाछी निवासी मो गुड्डू हाजी के घर पर पहुंचे थे। उनके दो मंजिला मकान में पेंट करने के दौरान बिजली करंट के नंगे तार की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौत हो गई। वे लोग मकान मालिक की लापरवाही का आरोप लगाते हुए मकान मालिक पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे।

सदर थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि पेंट करने के दौरान मजदूर को करंट लगी थी। उनकी मौत हो गई है। आक्रोशित लोगों ने जाम किया था। समझा-बुझाकर जाम हटा लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।