MLT कॉलेज में आयोजित परीक्षा में 4 दर्जन स्कूल के 2 हजार छात्र हुए परीक्षा में शामिल
सहरसा : पब्लिक एजुकेशनल एण्ड सोशल वेलफेयर एसोसिएशन कोसी रेंज सहरसा के तत्वाधान में शहर के एमएसटी कॉलेज में रविवार को चार दर्जन से अधिक स्कूलों के करीब दो हजार छात्र प्रतिभा खोज परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया।
दो पालियों में हुई परीक्षा : एमएलटी कॉलेज में आयोजित परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। प्रथम पाली में 1 से 4 तक और द्वितीय पाली में 5 से वर्ग 10 तक के बच्चे शामिल हुए । परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को एसोसिएशन द्वारा जिला स्तर वरीय पदाधिकारीयों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में समारोह आयोजित कर प्रमाण पत्र और पारितोषिक देकर सम्मानित किया जाएगा।
इन स्कूल के सहयोग से हुआ परीक्षा : परीक्षा के सफल आयोजन में सहरसा जिला प्रशासन और कालेज प्रशासन के अतिरिक्त एसोसिएशन के अध्यक्ष सह शांति पब्लिक स्कूल दान चकला की प्राचार्य राजदीप कुमार, सचिव सह लीड्स स्कूल कायस्थ टोला सहरसा के निदेशक मनोज कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष सह डीपी रेसिडेंसियल स्कूल मुसहरनियां के निदेशक अनिल कुमार यादव, प्रवक्ता सह ऑक्सफोर्ड सेंट्रल स्कूल सराही सहरसा के प्राचार्य रामचंन्द्र कुमार सहित।
मीडिया प्रभारी सह ऑक्सफोर्ड रेजिडेंशियल सेंट्रल स्कूल भगवानपुर (खजूरी) के निदेशक छत्री कुमार, उपाध्यक्ष सह किड्स हेवेन स्कूल बटराहा सहरसा के प्राचार्य संजीव कुमार, संयुक्त सचिव सह स्केन ग्लाब्स कान्वेंट बटराहा सहरसा की निर्देशक मिस शोभा गुप्ता, अंकेक्षक सह सेंसीटीव पब्लिक स्कूल सराही सहरसा के प्राचार्य श्यामसुंदर गुप्ता, गांधी पब्लिक स्कूल महेशपुर के प्राचार्य रामचंद्र यादव, मनोरमा पब्लिक स्कूल दिवारी के प्राचार्य राहुल कुमार।
मास्टरमाइंड ट्यूशन केंद्र खजूरी के निदेशक चंद्रशेखर रमण, रचना पब्लिक स्कूल बड़ाही के प्राचार्य सुशील कुमार, मां वीणा भारती पब्लिक स्कूल कहारा सहरसा के प्राचार्य चंद्रशेखर कुमार, आदर्श सरस्वती राजहंस गुरुकुल शिक्षण संस्थान महेशपुर के प्राचार्य अंशु राज, त्रिभुवन पब्लिक स्कूल भवटिया के प्राचार्य त्रिभुवन कुमार, सदगुरु कबीर ज्ञान सरोवर आवासीय स्कूल मोकना सत्तर कटैया के प्राचार्य चंद्रमोहन कुमार।
ज्ञानजीत पब्लिक स्कूल सौरबाजार के प्राचार्य श्रवण कुमार, आर एन पब्लिक स्कूल धनछोहा के निदेशक रामभरोस कुमार, गौरवशाली पब्लिक स्कूल इटहरा के प्राचार्य आलोक कुमार, शिवम पब्लिक स्कूल भगवानपुर के प्राचार्य मनोज कुमार, कृष्ण रेजिडेंशियल स्कूल बटरहा सहरसा के प्राचार्य नरेश कुमार, न्यू संत माइकल एकेडमी बरियाही के प्राचार्य सजल कुमार मोदक।
मां सरस्वती आवासीय स्कूल मुसहरनियां के प्राचार्य सेन्टू कुमार, साक्षी पब्लिक स्कूल खौपैती मधेपुरा समेत एसोसिएशन से जुड़े सभी सदस्य विद्यालय के प्रधानाचार्यो के सहयोग से शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई।