कोलकाता से निरीक्षण करने पहुंची टीम को सभी व्यवस्था दिखी दुरुस्त
सहरसा/भार्गव भारद्वाज : सदर अस्पताल में संचालित ब्लड बैंक को फिर से मान्यता मिलने जा रहा है। इससे पूर्व बिना मान्यता के ही ब्लड बैंक का संचालन बीते कुछ सालों से किया जा रहा था। जिसके बाद इसकी मान्यता को फिर से बहाल करने लिए स्वास्थ्य महकमा और सदर अस्पताल प्रशासन पूरी तरह सजग हुआ।
ऐसे में जहां ब्लड बैंक की आधारभूत संरचनाओं में परिवर्तन किया गया। वहीं ब्लड बैंक के लिए आवश्यक सभी उपकरण भी मंगवाए गए। साथ ही ब्लड बैंक की मान्यता को पुनः बहाल करने के लिए सेंट्रल टीम को बुलाने का आग्रह किया गया था। जिसके बाद पूर्व में भी कोलकाता की टीम द्वारा ब्लड बैंक की जांच की गई थी। कुछ सुधार के निर्देश दिए गए थे। जिनमें सुधार किए गए। फिर इसकी सूचना विभाग को दी गई थी।
ये भी पढ़ें : डाइबिटीज : मधुमेह आहार योजना अपनाए जीवन सुखमय बनाए
जिसके बाद ब्लड बैंक की स्थिति का आकलन किया गया था। फिर बुधवार को कोलकाता से डीआई कृषाणु बर्मन ब्लड बैंक की जांच करने पहुंचे। उन्होंने ब्लड बैंक की आधारभूत संरचनाएं , ब्लड बैंक के लिए आवश्यक सभी आवश्यक संसाधन और चेक लिस्ट के हिसाब से बताए गए सभी आवश्यक वस्तुओं की जांच पड़ताल किया। लगभग तीन घंटे तक हुई इस जांच पड़ताल के बाद वे काफी संतुष्ट होकर निकले। उन्होंने ब्लड बैंक की स्थिति को संतोषजनक बताते हुए उनके निबंधन को फिर से बहाल कर देने का आश्वासन दिया है।
ये भी पढ़ें : शंकर चैरिटेबल हॉस्पिटल के द्वारा मुफ़्त चिकित्सा शिविर आयोजित
सदर अस्पताल मैनेजर सिंपी कुमारी ने बताया कि कोलकाता से पहुंचे डीआई ने ब्लड बैंक की जांच किया है। सब कुछ दुरुस्त रहा है। ब्लड बैंक की मान्यता को फिर से बहाल कर दिए जाने की पूरी संभावना है।
चलते चलते ये भी पढ़ें : Amazing love : प्रेमी से मिलने बिहार आयी दिल्ली की छोरी, गांव की पगडंडियों पर किया इश्क का ऐसा इजहार कि..