20 अक्टूबर की रात मीर टोला में लक्ष्मी यादव की गला रेत कर दी गई थी हत्या

सहरसा/भार्गव भारद्वाज : सहरसा पुलिस ने 20 अक्टूबर की रात सदर थाना क्षेत्र के मीर टोला में एक पंचर दुकानदार लक्ष्मी प्रसाद यादव की दुकान में सोते समय गला रेत कर हत्या कर दिए जाने मामले का खुलासा कर लिया है। इस कांड को अंजाम देने वाले तीन हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

सोमवार को सहरसा स्थित एसपी कार्यालय में एसपी लिपि सिंह ने हत्याकांड का खुलासा प्रेस वार्ता आयोजित कर किया। उन्होंने बताया कि 20 अक्टूबर को हुई यह घटना बहुत जटिल थी। चुंकि इस हत्याकांड को जमीन विवाद से जोड़ देखा जा रहा था। पुलिस ने कांड को तकनीकी अनुसंधान के आधार पर खुलासा कर दिया।

एसपी ने बताया कि कांड के अनुसंधान के लिए सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार सहित अन्य की एक टीम का गठन किया गया। जांच के क्रम में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। इस दौरान पाया गया कि दो हत्यारोपी चोरी की नियत से इधर-उधर भटक रहा है।

शक के आधार पर भटक रहे दोनों नशेड़ी को हिरासत में ले कर पुछताछ की गई तो मामले का खुलासा हुआ। बताया गया कि गिरफ्त में आए युवक चोरी की घटना को अंजाम देता था। उस रात भी चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए निकला था। इस दौरान चोरी की नियत से निकले युवकों को शंका हुआ कि लक्ष्मी यादव देख लिया।

इसी बात को लेकर तीन नशेड़ी चोर दुकान में घुस कर लक्ष्मी प्रसाद की चाकू से हत्या कर शव को कंबल से ढक फरार हो गया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। जिन तीन युवकों की गिरफ्तारी हुई है उनमें मीर टोला निवासी मो वकील के पुत्र मो शाहरुख, मो जुबेर के पुत्र मो जावेद, मो इस्तियाक के पुत्र मो मो इमरान उर्फ बूच्ची शामिल हैं।