सहरसा / भार्गव भारद्वाज : शराब तस्करी का नया जरिया अब लंबी दूरी की महत्वपूर्ण ट्रेनें बन गई है। जिससे शराब तस्कर लगातार शराब लाने का प्रयास कर रहे है। हालांकि आरपीएफ भी शराब तस्करी में लिप्त लोगों के मंशा को समझ कर लगातार छापामारी कर उनके मसुवे पर पानी फेर रही है।
शुक्रवार रात नई दिल्ली से सहरसा पहुंची ट्रेन संख्या – 12554 वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन से जीआरपी और एएलटीएफ – दो की टीम ने 54 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है। सभी बोतल 750 एमएल की है। जो एक काले रंग के बड़े बक्से से बरामद हुई। सभी बोतल हरियाणा निर्मित है। जिनसे कुल 40.500 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। जीआरपी में मामला दर्ज कर लिया गया है।
जीआरपी थाना प्रभारी रविंद्र कुमार और एएलटीएफ 2 के प्रभारी बालकृष्ण कुमार वैशाली एक्सप्रेस का निरीक्षण कर रहे थे। तभी स्लीपर कोच 5 के पास एक काले रंग का बॉक्स गेट के पास लावारिस हालत में रखा पड़ा था। आस पास कोई यात्री नहीं था। बॉक्स की जांच की गई तो 54 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ।
आरपीएफ इंस्पेक्टर वंदना कुमारी ने बताया कि शुक्रवार को सहरसा पहुंची नई दिल्ली-सहरसा वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से शराब बरामद हुआ।
जीआरपी थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि शराब कारोबारी जांच टीम को निरीक्षण करते देख बक्सा छोड़कर फरार हो गया।