मध्य विद्यालय रैठी में अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस मनाया गया

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) सलखुआ प्रखंड के अंतर्गत पूर्वी कोसी तटबंध दियारा के अंदर मध्य विद्यालय रैठी में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ सलखुआ के प्रखंड अध्यक्ष सह संकुल समन्वयक सुदर्शन कुमार गौतम के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस मनाया गया। इस मौके पर सभी बच्चो को हाथ धुलाई की शपथ दिलाई गई। साथ ही छात्र – छात्राओं को साबुन से हाथों की सफाई करवाई गई और हाथों की सफाई करने से होने वाले फायदे से भी रु – ब – रु करवाया गया।

मौके पर उपस्थित शिक्षक नेता सुदर्शन कुमार गौतम ने सभी छात्र – छात्राओं को अपने संबोधन में कहा कि खाने से पहले और शौचालय जाने के बाद एवं कोई भी संक्रमित चीज छूने पर हाथ को अच्छी तरह से साबुन से धोना चाहिए। ऐसा करने से शरीर के अंदर किसी भी किटाणु का प्रवेश नहीं होता हैै और शरीर स्वस्थ रहता है।

इस मौके पर सुनील पासवान, शिवकुमार, परमानंद कुमार, नवनीत कुमार, शंकर सदा, प्रमोद सदा, गुरुदेव सदा आदि उपस्थित थे।