एमएमडी हाई स्कूल मैदान में विजयादशमी के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

ब्रजेश भारती – सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) विजयादशमी के मौके पर सहरसा जिले के सलखुआ प्रखंड अंतर्गत MMD हाई स्कूल मैदान पर सार्वजनिक दुर्गा पूजा मेला समिति के द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन पूर्व प्रमुख अशोक यादव, सलखुआ मुखिया रणवीर यादव, बसंत कुमार, सूर्यनारायण यादव, शैलेन्द्र कुमार, अनिल फौजी, अजित कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

कार्यक्रम उद्घाटन उपरांत हजारों की संख्या में मौजूद भीड़ के बीच मैथिली के स्टार गायक गौरव ठाकुर व अंशु प्रिया के द्वारा गाए एक से बढ़कर एक गीतों पर रात भर दर्शक गीत संगीत के लहरों में गोता लगाते झुमते नजर आए। संध्या 7 बजे से ही मैथिली सुपरस्टार गायक गौरव ठाकुर को देखने अप्रत्याशित भीड़ जुट गई। मौजूद भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस बलों को पसीना बहाते देखे गए।

कार्यक्रम का आगाज गायक राजीव रंजन ने भक्ति गीत “मुझें मेरी नइया का पतवार चाहिए…. से की। उसके बाद जुटी अप्रत्याशित भीड़ की डिमांड पर मैथिली गायक गौरव ठाकुर ने “माई है हाथ जोड़ी…. भक्ति गीत से लोगों को खूब झुमाया। उसके बाद एक से बढ़कर एक गीत “कहिया रे घुमेबो गाड़ी सफ़रिया में…., सिंहेश्वर मेला घुमेबो…., बाबा पुराय देतोउ मन के मुराद…. कि प्रस्तुति देते दर्शकों का साथ पाकर मैथिली गायक गौरव ठाकुर भी एक के बाद एक नए सुरों से लोगों का दिल जीतते नजर आए।

 

उसके बाद कार्यक्रम में शिरकत करने आई मशहूर संगीत गायिका अंशु प्रिया ने सबों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं देते भक्ति गीत से लोगों को भाव-विभोर कर दिया। उसके बाद गायिका अंशु प्रिया ने “मुझे लोग कहते हैं कदमों की धूल…., बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम…, से लोगों का दिल जीत लिया और हजारों लोग उनके गीतों पर झूमते नजर आए।

ये भी पढ़ें : मटेश्वर महोत्सव : सांस्कृतिक कार्यक्रम के भक्ति संगीत में रात भर गोता लगाते रहे श्रद्धालु

वहीं के के म्यूजिकल स्टार नाईट शो के चिंटू चैलेंज ने आंटी नंबर वन गाने पर रिकॉर्डिंग डांस से सैकड़ों लोगों को खूब झुमाया। उसके बाद बीन बजाता जा सपेरे…., डफली वाले डफली बजा…., से नृत्यांगना के साथ रिकॉर्डिंग डांस की प्रस्तुति देकर लोगों का दिल जीत लिया।

वहीं कार्यक्रम में भीड़ के मद्देनजर हाई स्कूल परिसर में चारों और से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सलखुआ थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार सहित एएसआई संजय कुमार, कअनि पिंकी कुमारी सहित पुलिस बल व महिला जवान तैनात दिखे।

मौके पर भीड़ के नियंत्रण को लेकर मेला कमिटी के सदस्य तत्पर नजर आए। मौके पर मेला कमिटी के उपाध्यक्ष मिथलेश भगत, भाजपा मंडल अध्यक्ष जैनेन्द्र यादव, मिथलेश भगत, रंजीत कुमार, छात्र अध्यक्ष अभिलाष कुमार, सुनील सर, संतोष कुमार, उपमुखिया रणधीर कुमार आदि युवाओं का सराहनीय योगदान रहा।

चलते चलते ये भी पढ़ें : Airtel 5G Plus लॉन्च, इन शहरों में फ्री मिलेगी 5G सर्विस, नहीं चाहिए नया SIM Card