पीड़ित महिलाओं ने वरीय अधिकारी सहित सलखुआ थाना को आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) सलखुआ थाना क्षेत्र के खचुरदेवा गांव में बुलेट बाइक से आए एक युवक व महिला ने ग्रामीण महिलाओं से तीन-तीन लाख रुपए लोन दिलाने के नाम पर दो-दो हजार रुपए नगदी लेकर करीब ढेड़ दर्जन से अधिक महिलाओं से ठगी कर फरार हो गया। पीड़ित महिलाओं ने एक हस्ताक्षरित आवेदन सलखुआ थाना एवं एसडीओ सिमरी बख्तियारपुर व एसपी सहरसा को प्रेषित कर न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़ित महिला, एसडीओ को आवेदन देने के बाद अनुमंडल मुख्यालय में

महिलाओं ने दिए आवेदन में कहा कि तीन माह पहले एक बुलेट बाइक जिसका नं बीआर 19 एन 5192 नंबर से एक युवक व महिला आया और हम सब ग्रामीण महिलाओं को कहा कि हम लोग अपने कंपनी से तीन-तीन लाख का लोन का फार्म भरवाने के लिए आए हैं जिनको जिनको लोन चाहिए वो अपना अपना फार्म भरवा लिजिए।

ये भी पढ़ें : शिक्षक की नौकरी देने के नाम पर सवा लाख रुपए की ठगी

फार्म भरवाने के बाद सब लोगों से दो-दो हजार रुपए लेकर एक मोबाइल नंबर देकर चला गया और बोला कि दो चार सप्ताह में लोन पास हो जाएगा दिए गए मोबाइल नं पर बात कर लेंगे। जब दो चार सप्ताह के बाद उस मोबाइल नंबर पर फोन किया तो मोबाइल ऑफ मिल रहा है। उस दिन के बाद वह दोनों फिर कभी लौट कर गांव नहीं आया।

यही दोनों पर लगा ठगी का आरोप

हालांकि आवेदन फार्म भरवाने के क्रम में महिलाओं ने युवक की गाड़ी व युवक का फोटो मोबाइल में कैद कर लिया। बाद में जब महिलाओं को ठगी का एहसास हुआ तो वरीय अधिकारी व पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। इस संबंध में सलखुआ थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त होने पर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।

चलते चलते ये भी देखें :