पर्सनल यूजर आईडी से बनाता था टिकट,7 हजार रुपए से अधिक मुल्य का टिकट बरामद
सहरसा/भार्गव भारद्वाज : आगामी दीपावली और छठ पूजा के दौरान रेलवे टिकट कालाबाजारी को लेकर रेल टिकट दलाल भी सक्रिय हो गया है। चूंकि दोनों पर्व कोसी, मिथिलांचल और सीमांचल का प्रमुख पर्व माना जाता है। जिसमें दूसरे प्रदेश रहने वाले लोग गांव आकर पर्व मनाना अधिक पसंद करते है। ऐसे में टिकट दलाल गिरोह सक्रिय हो गया हैं।
इसी के तहत सहरसा में एक टिकट दलाल आरपीएफ के हत्थे चढ़ा। जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। शुक्रवार को आरपीएफ इंस्पेक्टर के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय चांदनी चौक से एक मोबाइल दुकान पर छापामारी कर दुकान के मालिक मो जाहिद अंसारी के पुत्र 22 वर्षीय मो साहेब अंसारी को गिरफ्तार किया।
वे जिले के बनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही, वार्ड नं. 6 निवासी है। उनका चांदनी चौक पर मोबाइल की दुकान है। उनके पास से रेलवे की टिकट बरामद की गई है। वे मोबाइल दुकान की आड़ में रेल टिकट दलाली में शामिल थे।
टिकट दलाली के आरोपी के पास से ट्रेन में यात्रा करने की तीन टिकट भी बरामद किया गया है। जिसकी कीमत 6 हजार 958 रुपए हैं। वही आरपीएफ द्वारा आरोपी के पास से एक मोबाइल भी जब्त किया है। जिसको एक्सपर्ट द्वारा खंगाला जा रहा है।
बता दें कि समस्तीपुर रेलवे डिवीजन के निर्देश पर टिकट दलालों पर विशेष निगरानी की जा रही है। आरपीएफ द्वारा टिकट कालाबाजारी पर नजर रखी जा रही है। इसके लिए आरपीएफ का एक टीम भी गठित की गई है।
आरपीएफ इंस्पेक्टर वंदना कुमारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि मो अंसारी अपने पर्सनल मोबाइल यूजर आईडी से रेल टिकट का गोरखधंधा चला रहे है। इसके एवज में यात्रियों से काफी पैसा वसूल कर रहे है। सूचना मिलने के बाद उनके मॉनिटरिंग में एक टीम तैयार कर छापामारी की गई। उन्हें मोबाइल सहित गिरफ्तार किया गया।
उनके मोबाइल को खंगालने के बाद पता चला कि वे पहले भी पर्सनल यूजर आईडी से 6 टिकट जिसकी कीमत 6 हजार 917 रुपया है। उसे भी काट चुके है। उस टिकट पर रेल यात्री यात्रा भी कर चुके हैं। जबकि 3 एडवांस रेल टिकट लंबी दूरी की ट्रेन की भी बरामद की गई है। पूछताछ के बाद अंसारी को रेल एक्ट143 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।