सदर थाना में दोनों कस्टोडियन पर हुआ दर्ज हुआ मामला
  • एक एटीएम से 15 लाख निकाल, दूसरे एटीएम में 15 लाख रुपए रख देने की कर दी थी रिपोर्ट

सहरसा/भार्गव भारद्वाज : जिले में संचालित एटीएम मशीन में रुपए लोड करने वाले निजी कंपनी का दो कस्टोडियन एटीएम में रुपए डालने के बदले एटीएम से ही 15 लाख रुपए निकाल लिए। फिर उस रकम को दूसरे एटीएम में डाल देने की गलत रिपोर्टिंग कर लगभग 16 लाख रुपए का गबन कर लिया है। ऐसे में निजी कंपनी ने अपने दोनों कस्टोडियन के ऊपर कुल 15 लाख 97 हजार 900 रुपए के गबन कर लेने की शिकायत सदर थाना में दर्ज कराया है।

सांकेतिक चित्र

भागलपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगाली टोला, मानिक सरकार घाट मार्ग, टी एन सिंह लेन निवासी रूबेश कुमार सिंह ने लिखित शिकायत देकर गबन का मामला दर्ज कराया है। वे सिक्योर वैल्यू इंडिया लिमिटेड कंपनी में भागलपुर शाखा के प्रबंधक है।

ये भी पढ़ें : एटीएम फ्रॉड का शिकार इस युवक ने सिस्टम से छ: माह की जंग लड़ वापस पाया रूपया

उन्होंने बताया कि सहरसा जिला सहित आसपास के जिले भागलपुर शाखा के अंतर्गत कार्यरत है। उक्त निजी कंपनी को सहरसा जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी एटीएम में रुपए लोड करने का संबंधन प्राप्त है। जिसके तहत उनके कंपनी में दो कस्टोडियन जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत सहुरिया पंचायत के मूर्छा गांव निवासी उपेंद्र प्रसाद यादव के पुत्र सुभाष कुमार एवं शत्रुघ्न महतो के पुत्र मंटू कुमार नियुक्त थे। जिनके जिम्मे कुल 28 टाटा इंडिकैश एटीएम में कैश डालने की जिम्मेदारी दी गई थी।

ये भी पढ़ें : सहरसा : लुटेरा एटीएम फ्रॉड गिरोह का चार बदमाश हथियार व गोली के साथ गिरफ्तार

उन्होंने आगे बताया कि बीते 22 अगस्त से लेकर 24 अगस्त तक के बीच कुल 97 हजार 900 रुपए कम दिख रहे थे। ऐसे में 23 अगस्त की शाम 8 बजे सभी एटीएम का ऑडिट किया गया था। ऑडिट के दौरान ही 97 हजार 900 रुपए कम मिले। जिसकी जांच पड़ताल हो ही रही थी।

लेकिन ऑडिट होने के तुरंत बाद कस्टोडियन सुभाष कुमार महावीर चौक स्थित एटीएम मशीन तक पहुंचे। जहां से उन्होंने एटीएम के स्विच और काउंटर को घटाकर नकद 15 लाख रुपए की निकासी कर लिया। साथ ही वे रिफ्यूजी चौक स्थित एटीएम में 15 लाख रुपए डालने की रिपोर्ट भी कर दिया।

लेकिन नए कस्टोडियन रवि शंकर और कुमार राजा को अचानक रिफ्यूजी चौक स्थित एटीएम से रुपए की खत्म होने की जानकारी मिली। जिसके बाद वे दोनों उक्त एटीएम पहुंचे। जहां काउंटर और स्विच में मात्र 14 हजार 500 रुपए की रकम दिख रही थी। जबकि सुभाष द्वारा डाला गया 15 लाख रुपए गायब थी।यानी सुभाष में महावीर चौक स्थित एटीएम काउंटर और स्विच को घटाकर 15 लाख रुपए निकाला। लेकिन उसे रिफ्यूजी चौक स्थित एटीएम में नहीं डाला था। जबकि उसने रुपए डालने की रिपोर्टिंग कर दी थी।

ऐसे में कंपनी को उन दोनों कस्टोडियन से कुल 15 लाख 97 हजार 900 रुपए का नुकसान हुआ है। ऐसे में उनके ऊपर उचित कार्रवाई करने और रुपए की बरामदगी को लेकर मामला दर्ज कराने की बातें बताई गई है। सदर थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि एटीएम से रुपए गबन कर लेने की शिकायत मिली थी। मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है। जल्द ही दोनों आरोपी की गिरफ्तारी होगी।

चलते चलते ये भी पढ़ें : एक्ट्रेस की प्रोड्यूसर के साथ शादी चर्चा में, दुल्हन ने पहनी थी ये खास साड़ी