एसपी लिपि सिंह ने विधि व्यवस्था संधारण एवं बेहतर अपराध नियंत्रण के लिए हुआ तबादला

सहरसा/भार्गव भारद्वाज : इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सहरसा से सामने आ रही है। एसपी लिपि सिंह ने विधि व्यवस्था संधारण एवं बेहतर अपराध नियंत्रण के लिए एक थानाध्यक्ष, एक ओपी प्रभारी सहित पांच पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया है।

इस संबंध में एसपी कार्यालय से एक पत्र जारी किया गया है जिसमें बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के बनमा ईटहरी ओपी प्रभारी प्रमोद झा का तबादला सोनवर्षा राज थानाध्यक्ष के रूप में किया गया है। वहीं सोनवर्षा राज के थानाध्यक्ष का तबादला बनमा ईटहरी ओपी प्रभारी के रूप में किया गया है।

ये भी पढ़ें : सहरसा : कई पंचायत सचिवों का किया गया तबादला तो कई को मिला अतिरिक्त प्रभार

इसके अलावे पुलिस लाइन में रह रहे पुअनि शंभू कुमार सिंह को कअनि बैजनाथपुर पुलिस शिविर में किया गया है। वहीं पुअनि रमेश सिंह को कअनि सदर थाना एवं सअनि ओम प्रकाश राम को पुलिस लाइन से जलई ओपी भेजा गया है। जारी पत्र में उपरोक्त सभी को आदेशित किया गया है कि अपने अपने प्रतिष्ठान में योगदान देने से पूर्व अपने पास के लंबित कांडों का प्रभार ओपी एवं थानाध्यक्षों को सौंप यथाशीध्र योगदान करें।

चलते चलते ये भी पढ़ें : Transfer Of Bihar Police: बिहार में चली तबादला एक्सप्रेस, 875 पुलिसकर्मियों का हुआ ट्रांसफर