लगभग तीन घंटों तक चला जांच, आनंद मोहन प्रकरण को लेकर इन दिनों चर्चा में है जेल
सहरसा / भार्गव भारद्वाज : इन दिनों सहरसा जिले का मंडल कारा बाहुबली नेता पूर्व सांसद आनंद मोहन प्रकरण को लेकर चर्चा में रहने के बीच गुरुवार की दोपहर अचानक मंडल कारा में कोसी प्रमंडलीय आयुक्त गोरखनाथ के नेतृत्व में रूटीन जांच अभियान चलाया गया। जिससे हड़कंप मच गया।
कमिश्नर की अगुवाई में तकरीबन तीन घंटे तक सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मी, पुलिस पदाधिकारी के साथ सदर डीएसपी संतोष कुमार और सदर एसडीओ प्रदीप झा, मंडल कारा स्थित एक-एक वार्ड का निरीक्षण करते रहे। लगभग 3 घंटे तक चली इस रूटीन जांच में किसी प्रकार का कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं किया गया।
ये भी पढ़ें : कोशी आयुक्त ने किया अनुमंडल कार्यालय का निरीक्षण
प्रमंडलीय आयुक्त स्वयं 3 घंटे से अधिक समय तक मंडल कारा में मौजूद रहने से अफरा-तफरी मची रही। वही मंडल कारा में नियुक्त अधिकारियों भी दौड़-दौड़ कर कागजात उन तक पहुंचाने रहे।
ये भी पढ़ें : डीआईजी शिवदीप लांडे ने किया बख्तियारपुर थाना का निरीक्षण
प्रमंडलीय आयुक्त गोरखनाथ ने बताया कि रूटीन जांच में वे पहुंचे थे। जेल के सभी वार्डों की जांच की गई। किसी भी प्रकार की कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई। मंडल कारा में बीते दिनों हुए प्रकरण को लेकर भी उन्होंने चुप्पी साध ली। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में राज्य स्तर पर ही कार्रवाई हो रही है।
चलते चलते ये भी पढ़ें : Government Jobs: बिहार में छप्पर फाड़ सरकारी नौकरियां! शिक्षा विभाग में सबसे ज्यादा भर्तियां, जानें डिटेल्स