फरार अपराधियों की गिरफ्तारी, कांड के निष्पादन में तेजी लाने का दिया निर्देश
सहरसा /भार्गव भारद्वाज : एसपी लिपि सिंह ने गुरुवार को सदर थाना में दर्ज मामले का रिव्यू किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को दर्ज कांड के निष्पादन में तेजी लाने, फरार बदमाशों की गिरफ्तारी करने सहित कई अन्य निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि सदर थाना का रिव्यू किया गया है। बीते दिनों सदर थाना में दर्ज मामले के अनुसंधान की प्रगति रिपोर्ट देखी गई है। साथ ही लंबित कांडों के निष्पादन के लिए तेजी बरतने का भी निर्देश निर्गत किए गए हैं। संगेय अपराध के फरार अपराधियों की गिरफ्तारी में तेजी लाने, शराब मामले में त्वरित कार्यवाई करने सहित अन्य निर्देश दिए गए हैं। लगातार वाहन जांच करने का भी निर्देश निर्गत किए गए है।
ये भी पढ़ें : सहरसा एसपी लिपि सिंह ने कई पुलिस पदाधिकारियों का किया तबादला
मौके पर सदर डीएसपी संतोष कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी निशिकांत भारती, सदर थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार, अंचल इंस्पेक्टर अनिल कुमार सहित सदर थाना में पदस्थापित सभी एसआई, एएसआई एवं अन्य जवान मौजूद रहे।
चलते चलते ये भी पढ़ें : Railway News: देश का सबसे पावरफुल रेल इंजन बनता है बिहार के इस कस्बे में, जानिए इसकी कहानी