कार किया गया जब्त, कार मालिक की हो रही जांच, उत्पाद विभाग की कार्रवाई
सहरसा/भार्गव भारद्वाज : सहरसा उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत सहुरिया गांव निवासी विजेंद्र यादव को 22.320 लीटर यानि 124 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। वहीं कार को जब्त कर लिया गया।
उत्पाद अधीक्षक संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कार से शराब को लेकर कारोबारी निकल रहे हैं। सूचना के आधार पर सौर बाजार थाना क्षेत्र के सहुरिया गांव में घेराबंदी की गई। तभी एक कार संख्या BR 11 AV 1298 उक्त सड़क से गुजर रही थी। जिसे खदेड़ कर पकड़ा गया।
कार की तलाशी लिए जाने पर उसमें छिपाकर रखे गए 180 एमएल के 124 बोतल यानी कुल 22.320 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई है। मौके से ही कार सवार सहुरिया गांव निवासी व शराब कारोबारी विजेंद्र यादव की गिरफ्तारी कर ली गई है। कार के मालिक की जांच की जा रही है। कार मालिक सहित गिरफ्तार कारोबारी पर मामला दर्ज किया जा रहा है।