44 कार्टून में बंद 410 लीटर शराब बरामद, मुख्य कारोबारी फरार
सहरसा/भार्गव भारद्वाज : सहरसा सदर थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना क्षेत्र के पटुआहा गांव वार्ड नंबर दो निवासी राजेंद्र शर्मा के पुत्र इंद्रदेव शर्मा के घर पर की गई छापामारी में 44 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। वहीं मौके से ही दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
हालांकि मुख्य कारोबारी इंद्र देव शर्मा भागने में सफल रहे हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। सदर थाना एसआई बृजेश कुमार चौहान ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पटुआहा निवासी इंद्र देव शर्मा के घर शराब की खेप पहुंची है। वे उस शराब को तेजी से दूसरे इलाके भेजने में लगे हुए हैं। सूचना के आधार पर गश्ती टीम द्वारा छापामारी की गई।
ये भी पढ़ें : सहरसा : 22 बोतल अंग्रेजी शराब व 8 सौ बोतल कोरेक्स बरामद
छापामारी के दौरान दो व्यक्ति भागते हुए पकड़े गए। जिनमें पटुआहा गांव वार्ड नंबर दो निवासी राजेंद्र शर्मा के पुत्र ब्रह्मदेव शर्मा और लक्कर शर्मा के पुत्र राहुल शर्मा गिरफ्तार किए गए है। हालांकि मुख्य कारोबारी इंद्र देव शर्मा फरार होने में सफल रहे हैं।
ये भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल के शराब तस्कर को बख्तियारपुर पुलिस ने धड़ दबोचा
उनके घर के एक बंद कमरे से 44 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। जिसमें 750 एमएल के 14 कार्टून, 375 एमएल के 19 कार्टून और 180 एमएल के 13 कार्टून यानी कुल 409.32 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किए गए है। पुलिस गिरफ्त में आए कारोबारी से आवश्यक पुछताछ उपरांत न्यायिक हिरासत में न्यायालय भेज दिया।
चलते चलते ये भी पढ़ें : Naag Nagin Love Video: प्रेम करते हुए कैमरे में कैद हुए नाग-नागिन, पहले नहीं देखा होगा ऐसा नजारा | देखें वीडियो