पांच शराबी भी हुए गिरफ्तार, उत्पाद विभाग ने की कार्रवाई

सहरसा / भार्गव भारद्वाज – सहरसा उत्पाद विभाग द्वारा जिले के तीन विभिन्न इलाकों में की गई छापेमारी में जहां एक गांजा कारोबारी को गिरफ्त में लिया। वही एक तारी कारोबारी के साथ पांच शराबी भी गिरफ्त में आए हैं।

उत्पाद अधीक्षक स्मिता प्रीतम ने बताया कि उत्पाद इंस्पेक्टर संतोष कुमार श्रीवास्तव, सहायक अवर निरीक्षक लालचंद, धर्मेंद्र सिंह के साथ सैफ बल और मद्य निषेध सिपाही की टीम द्वारा जिले के सोनबरसा राज थाना क्षेत्र के सोहा गांव में की गई छापेमारी में सोहा गांव निवासी संतोष कुमार सिंह को 1.697 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। वही सौर बाजार में की गई छापेमारी में 10 लीटर तारी के साथ सौर बाजार निवासी मो रिजवान को गिरफ्तार किया गया। इनके अलावे सिमरी बख्तियारपुर, स्थानीय सर्वा ढाला सहित अन्य इलाके में की गई जांच-पड़ताल में पांच शराबी गिरफतार किए गए है। सभी गिरफ्तार शराब-गाजा कारोबारी एवं शराबी को अग्रतर कार्रवाई के लिए जेल भेज दिया गया है।