• कोसी नदी में विभिन्न स्थानों पर हो रहे कटाव का भी लिया जायजा, बाढ़ की स्थिति से हुई अवगत 

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) जिलाधिकारी आनंद शर्मा के निर्देश पर बुधवार को सिमरी बख्तियारपुर एसडीओ अनीषा सिंह पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर कोशी दियारा पहुंची जहां उन्होंने सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न विकास योजनाओं का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दी। वही नदी में हो रहे कटाव का भी जायजा ली।

सबसे पहले एसडीओ का अपने टीम के साथ डेंगराही घाट स्थित कोसी नदी नाव से पार कर नदी में हो रहे कटाव का जायजा ले अंचलाधिकारी श्याम किशोर यादव को आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दी। उसके बाद कबीरा स्थित बाढ़ आश्रय स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साफ सफाई के साथ पानी बिजली आदि को दुरुस्त रखने का निर्देश दी।

वही निर्माणाधीन चिड़ैया ओपी भवन का निरीक्षण कर गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया गया। यहां ग्रामीणों ने एसडीओ को बताया कि चयनित खेसरा में भवन नहीं बना कर दुसरे खेसरा में निर्माण किया जा रहा है इस पर एसडीओ ने सीओ को चयनित खेसरा में भवन बनबाने का निर्देश दिया। वही अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र के संबंध में भी जानकारी प्राप्त कर स्वास्थ्य विभाग से बात की।

वही एनएसयूआई नेता मुरारी यादव सहित ग्रामीणों ने श्रावण मास में सुगर कोल घाट से डेंहराही घाट होते हुए कॉवरिया के आने की बात रखी। इस पर एसडीओ अपने टीम के साथ कॉवरिया पथ का निरीक्षण की। उन्होंने कहा कि नदी घाट पर एसडीआरएफ की टीम तैनाती की बात डीएम से कि जाएगी। इस मौके पर अंचलाधिकारी श्याम किशोर यादव, सीआई ब्रजनंदन सिंह, पांडव यादव, मन्टुन पासवान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

चलते चलते ये भी पढ़ें : Relationship tips: आए-दिन पति पत्नी में अगर होती है लड़ाई तो याद कर लें यह टिप्स, कभी नहीं कम होगा प्यार