आरपीएफ गस्ती टीम ने किया बरामद, अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज

सहरसा/भार्गव भारद्वाज : स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर शुक्रवार दोपहर गस्ती कर रही आरपीएफ की टीम ने 65 बोतल कोरेक्स सिरप बरामद किया। सभी बोतल एक बोरे में छिपा कर रखा हुआ था। जिसके संदर्भ में पूछे जाने पर किसी भी यात्री ने उसे अपना नहीं बताया। जिसके बाद बोरे को खोल कर देखा गया तो उसमें से कोरेक्स बरामद किया गया। हालांकि थोड़ी देर पहले ही जयनगर से सहरसा-कटिहार जानकी एक्सप्रेस आई थी।

ये भी पढ़ें : सेवानिवृत्त सीआरपीएफ जवान लापता, पत्नी ने लगाई पति बरामदगी की गुहार

आरपीएफ इंस्पेक्टर बन्दना कुमारी ने बताया कि उनके नेतृत्व में एसआई रवि रंजन कुमार, आरपीएफ बलों के साथ प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 पर गस्ती हो रही थी। तभी प्लेटफार्म नम्बर 2 स्थित एक पेड़ के पास एक लाबारिस बोरे पर नजर गई। आसपास यात्रियों से पूछने पर किसी ने कुछ नहीं बताया। जांच की गई तो बोरे में 65 बोतल कोरेक्स कफ सिरप रखा था। अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

चलते चलते ये भी पढ़ें : सातवें चरण की शिक्षक बहाली अगस्त से शुरू:शिक्षक नियोजन के लिए प्रक्रिया होगी सेन्ट्रलाइज, घूम-घूमकर आवेदन जमा करने से मिलेगी मुक्ति