अब सड़क पर दौर रही है आपातकालीन 112 पुलिस वाहन, 20 मिनट के अंदर मिलेगी सहायता
सहरसा/भार्गव भारद्वाज : बुधवार से सहरसा जिले में 4 अत्याधुनिक सुविधा से युक्त पुलिस वाहन सड़क पर गस्ती करनी शुरू कर दिया हैं। जिनमें जीपीआरएस सहित फर्स्ट ऐड की सुविधा और पुलिसकर्मी मौजूद दिखे।
उक्त वाहन किसी भी आपात स्थिति जैसे सड़क पर आपराधिक घटना या सड़क दुर्घटना या अगलगी आदि घटना के पीड़ित द्वारा 112 नंबर पर कॉल किए जाने के 20 मिनटों के अंदर उन तक पुलिस कर्मी से युक्त वाहन मौके पर पहुंच जाएंगे। वे जहां दुर्घटनाग्रस्त लोगों को भी सहायता पहुंचाएंगे। वहीं अपराध से प्रभावित लोगों को भी सुरक्षा मुहैया कराएंगे। साथ ही अपराधियों की भी पीछा करने और उन्हें गिरफ्तार करने में सहयोग देंगे।
शहरी क्षेत्र के तीन इलाके में नियुक्त हुई है तीन वाहन – स्थानीय शहरी क्षेत्र के तीन इलाके में आपातकालीन 112 नंबर की पुलिस वाहन को नियुक्त किया गया है। जिनमें एक वाहन जहां पूरब बाजार होते हुए हटिया गाछी, तिवारी टोला चौक, डुमरैल चौक, यादव चौक, पॉलिटेक्निक चौक होते हुए बैजनाथपुर क्षेत्र में गस्ती का कार्य देखेंगे। वही उक्त वाहन सर्वा ढाला, सुभेदारी टोला, झपड़ा टोला, सहरसा बस्ती आदि इलाके में भी गस्ती करेंगे।
जबकि दूसरे वाहन को कहरा कुट्टी, बरियाही, दिघिया, सुलिन्दाबाद, भारतीय नगर आदि इलाके में गस्ती करते पीड़ित को सहायता देंगे।
जबकि तीसरे वाहन को शहरी क्षेत्र के कोशी कॉलोनी, शिवपूरी, हकपाड़ा, मत्स्यगंधा, पशुपालन कॉलोनी, अगवानपुर आदि इलाके में नियुक्त रखा गया है।
सिमरी बख्तियारपुर में भी नियुक्त हुआ एक 112 वाहन – वही सिमरी बख्तियारपुर शहरी क्षेत्र में भी एक 112 आपातकालीन पुलिस वाहन को नियुक्त रखा गया है। जो कॉल मिलते ही 20 मिनटों के अंदर पीड़ित तक पहुंच कर उन्हें मदद प्रदान करेगी।
3 शिफ्टों में 24 घंटे सड़क पर कार्यरत रहेगा वाहन – बता दें कि आपातकालीन 112 पुलिस वाहन 24 घंटे सड़क पर मौजूद रहेगी। तीन शिफ्टों में अलग-अलग पुलिस पदाधिकारी, पुलिस कर्मी एवं चालक वाहन पर नियुक्त रहेंगे। उन्हें 8 घंटे के अंतराल पर आराम दिया जाएगा। ऐसे में सड़क पर अलर्ट मोड में खड़ी 112 आपातकालीन पुलिस वाहन पीड़ित तक पहुंच जाएगी। जिससे अपराधिक घटना और सड़क दुर्घटना पर लगाम लगने की उम्मीद जाहिर की जा रही है।