तीन देशी कट्टा, जिंदा कारतूस, 13 किलो गांजा, 10 पुरिया स्मैक, सफारी गाड़ी, दो बाइक जब्त
  • सिमरी बख्तियारपुर में छापेमारी कर पुलिस ने किया गिरफ्तार

ब्रजेश भारती : सहरसा पुलिस ने बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के भटपुरा गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर कुख्यात बदमाश टॉप टेन की सूची में शामिल सुमन बबुआन, मनीष यादव एवं दीपक कुमार को भारी मात्रा में मादक पदार्थ वं एक सफारी गाड़ी, दो बाइक व तीन देशी कट्टा जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में सहरसा एसपी लिपि सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर गिरफ्तारी की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सौरबाजार थाना क्षेत्र के नादो पंचायत के नादो गांव निवासी बिजेन्द्र यादव के पुत्र कुख्यात मनीष कुमार उर्फ सोनू यादव अपने बदमाश दोस्तों के साथ सिमरी बख्तियारपुर जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें : कोसी रेंज के 30 कुख्यात बदमाशों की सूची तैयार, होंगे गिरफ्तार

प्राप्त सुचना के आलोक में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रशिक्षू डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें सदर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुधाकर कुमार, राजमणि पुलिस निरीक्षक, सदर अंचल सहरसा. पुअनि राजेश कुमार, बख्तियारपुर थाना के ज्वाला प्रसाद सहित अन्य पुलिस बल शामिल किए गए।

पुलिस टीम ने बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत भटपुरा गांव के पास एक काले रंग की सफारी गाड़ी एवं दो अलग-अलग मोटरसाईकिल पर सवार व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में आपस में बातचीत करते देखा गया। पुलिस बल को देखते हुये मोटरसाईकिल एवं सफारी गाड़ी में सवार व्यक्ति भागने लगे। तब पुलिस टीम द्वारा भाग रहे व्यक्ति में कुल तीन व्यक्ति को खदेड़कर पकड़ा गया।

ये भी पढ़ें : सहरसा : आधा दर्जन बदमाश हथियार व गोली के साथ गिरफ्तार

पकड़ाये व्यक्ति अपना मनीष कुमार उर्फ सोनू यादव पिता बिजेन्द्र यादव साकिन नादो, दीपक कुमार पिता विलास यादव साकिन चन्दौर एवं सुमन कुमार उर्फ सुमन बबुआन पिता मनीकांत चौधरी साकिन डुमरैल थाना सदर, जिला सहरसा बताया गया। तीनों व्यक्ति के पास से तीन देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, काला रंग का एक टाटा सफारी गाड़ी जिसका नं. एचआर 26 बीक्यू-7394, काला रंग का प्लसर मोटरसाईकिल नं. बीआर11 एनटी -5612, एक काला रंग की आपाची जिसका नं बीआर19 एस 7198 है।

सफारी गाड़ी के तलाशी के क्रम में पीछे वाला सीट के नीचे दो बोरा में कुल 13 किलो गांजा एवं स्मैक 10 पुड़िया बरामद किया गया। उपरोक्त पकडाए तीनों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास है तथा तीनों काण्ड में फरार चल रहा है। बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में दुकानदारों से रंगदारी आदि की मांग किए जाने की बात प्रकाश में आई है।

चलते चलते ये भी पढ़ें : बिहार में अब शिक्षक स्कूल से जाते वक्त भी बनायेंगे हाजिरी, व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर होगा रजिस्टर