अनुमंडल कार्यालय पहुंच विरोध जताते हुए एसडीओ के नाम हस्ताक्षरित दिया आवेदन
- प्रखंड प्रमुख आवास पहुंच ग्रामीणों ने मामले से कराया अवगत, की हस्तक्षेप की मांग
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती : वार्ड से बाहर दुसरे वार्ड में वार्ड क्रियान्वयन समिति चुनाव के लिए वार्ड सभा आयोजन का ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए अनुमंडल मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। वही एक हस्ताक्षरित आवेदन एसडीओ के नाम देकर मामले से अवगत कराया गया।
मामला सलखुआ प्रखंड के गोरदह पंचायत अन्तर्गत वार्ड नं 4 का है। अनुमंडल मुख्यालय पर प्रदर्शन करने पहुंचे ग्रामीण उदय यादव, पवन सादा, राजेश कुमार, चंद्र किशोर यादव, प्रमिला देवी, रेशमा देवी, बबिता देवी, लीला देवी, रिंकू देवी, रेखा देवी, सुलेना देवी, गीता देवी आदि ने बताया कि हमलोग वार्ड नं चार के रहने वाले हैं।
ये भी पढ़ें : नवगठित वार्ड दो के तीन दर्जन मतदाताओं को जोड़ दिया वार्ड तीन में, शिकायत
एक बड़े राजनीतिक साज़िश के तहत हमलोगों के वार्ड में वार्ड क्रियान्वयन समिति गठन का वार्ड सभा को दुसरे वार्ड पांच नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कबैया में कर दिया गया। कबैया विद्यालय पर किसी तरह की व्यवस्था नही है और वहां बाहरी असमाजिक तत्वो का जमावड़ा रहता है। जिससे शांति पूर्ण व निष्पक्ष समिति गठन होना सम्भव नही है। हमसभी वार्ड संख्या 4 अंतर्गत मध्य विद्यालय चौराही वार्ड सभा स्थल पर ही वार्ड समिति का बैठक में भाग लेकर वार्ड समिति का गठन करेंगे।
अनुमंडल मुख्यालय पर प्रदर्शन करने के उपरांत सभी ग्रामीण शैनीटोला चौक स्थित सलखुआ प्रखंड प्रमुख नीलम देवी के आवास पहुंच घेराव किया। हंगामे की सुचना पर पहुंचे प्रमुख प्रतिनिधि समाजसेवी मनोज यादव ने ग्रामीणों के समस्या से अवगत होते हुए कहा कि जिस वार्ड में वार्ड क्रियान्वयन समिति का गठन होना है वार्ड सभा उसी में होना चाहिए। इस मामले में अग्रतर कार्रवाई की जाएगी। जिसके बाद सभी ग्रामीण मानें।
चलते चलते ये भी पढ़ें : Whatsapp KBC Scam: WhatsApp पर फिर शुरू हुआ बड़ा घोटाला , इस नंबर से आया मैसेज कर सकता है आपका अकाउंट खाली…