दियारा में पुल व सड़क निर्माण योजना की गुणवत्ता पर ग्रामीणों ने उठाया सवाल
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती : पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के कठडूमर पंचायत के दह से कठडुमर के बीच बन रहे उच्चस्तरीय पुल के एक भाग के धाराशायी हो जाने के बाद जहां कोसी दियारा में सड़क एवं पुल निर्माण के गुणवत्ता पर सवाल खड़ा हो गया है। वही दियारा के लोग अब हर सड़क एवं पुल के निर्माण में जांच की मांग कर रहे है।
गुरुवार के घटना के बाद शुक्रवार को लगभग तीन गांव के चार दर्जन ग्रामीणों के द्वारा दियारा में बन रहे सड़क एवं पुल का भ्रमण कर प्राक्कलन के मुताबिक पुल निर्माण की मांग किया है। ग्रामीणों ने कहा कि विभाग हर योजना पर विशेष निगरानी रख निर्माण कार्य कराए तभी कुछ सही हो सकता है।
ये भी पढ़ें : निर्माणाधीन पुल गिरने के साथ ही तटबंध के अंदर सड़क व पुल निर्माण की गुणवत्ता पर उठा सवाल
वही धनपुरा गांव निवासी एवं जिला परिषद क्षेत्र संख्या 03 से जिला पार्षद प्रतिनिधि चंद्रकिशोर चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को कठडूमर, दह एवं कनरिया के ग्रामीणों के द्वारा दियारा में बन रहे पुल एवं सड़क का भ्रमण किया एवं प्राक्कलन के मुताबिक पुल निर्माण की मांग किया। जिला परिषद प्रतिनिधि श्री चौधरी ने बताया कि पुल जिस तरह से गिरा हुआ है इससे पुल निर्माण की गुणवत्ता सामने आ गया है।
रात्रि में उठा लिया गया सारा मैटेरियल : गुरुवार को हुई घटना के बाद देर रात्रि सारा मैटेरियल उठा लिए जाने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार को पुल के ध्वस्त होने के बाद गुरुवार की रात्रि में ही गिरा हुआ सारा मैटेरियल उठाकर लिया गया। इधर पुल के ध्वस्त होने के बाद दिन भर ग्रामीण इस इंतजार में रहे की ध्वस्त पुल को देखने जरूर कोई वरीय पदाधिकारी आयेंगे लेकिन कोई झांकने तक नहीं गया। इससे भी ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।
ये भी पढ़ें : दियारा में डेढ़ करोड़ की लागत से निर्माणाधीन आरसीसी पुल गिरा, तीन मजदूर जख्मी
इधर ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता संग्राम हेंब्रम ने बताया कि ध्वस्त हुई पुल का निर्माण इस महीने के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके साथ ही अप्रोच में मिट्टी देकर यातायात के लिए चालू कर दिया जायेगा।
विधायक ने दिया क्लिन चिट : कठडुमर में 1 करोड़ 48 लाख की लागत से बन रही पुल के एक भाग के ध्वस्त हो जाने के बाद सिमरी बख्तियारपुर विधायक यूसुफ सलाउद्दीन ने फेसबुक पोस्ट कर विभाग को क्लीन चिट दे दिया। सोशल मीडिया फेसबुक पर लिखे पोस्ट में कहा है की पुल ध्वस्त होने की जो खबरे चलाई जा रही है वो भ्रामक है।
निर्माणाधीन आरसीसी पुल के एक हिस्सा गिर जाने के बाद ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता के अलावा उच्च अधिकारी ने मुझे जानकारी दिया की बीते 8 जून को निरीक्षण एवं निर्देशित करने के बावजूद पुल निर्माण के डेक स्लैब के सेटरिंग में सुधार नहीं कर बिना सूचना के डेक स्लैब की ढलाई किए जाने के कारण स्पेन-1 के अंदर झुकाव हो गया था। जिसे भूल सुधार हेतु डिसमेल्टिंग संवेदक द्वारा अभियंताओं के देख – रेख में किया गया। विधायक ने कहा कि भ्रष्टाचार के साथ समझौता करने का प्रश्न ही नही खड़ा होता।
चलते चलते ये भी पढ़ें : Bihar Crime: अपहृत लड़कियों के लिए कस्टमर खोजते थे यूपी के तीन बदमाश, एक लाख में होता था सौदा