• एक देसी कार्बाइन, दो मैग्जीन, एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, आठ गोली, दो मोबाइल बरामद

सहरसा/भार्गव भारद्वाज : एक बार फिर सहरसा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। हथियार के सौदागर पिता पुत्र पुलिस के हत्थे चढ़ गया। वहीं बड़ी मात्रा में हथियार व जिंदा कारतूस बरामद किया गया जिनमें एक देसी कार्बाइन, दो मैग्जीन, एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, आठ गोली, दो मोबाइल बरामद किया गया है।

शनिवार को हेड क्वार्टर डीएसपी ऐजाज हफिज मानी ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर पुरे मामले का खुलासा किया। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि एसपी लिपि सिंह को गुप्त सूचना मिली कि सदर थाना क्षेत्र के विद्यापति नगर स्थित वार्ड नं 16 के रहने वाले राजेश्वर झा के घर पर कुछ हथियार तस्कर बड़ी मात्रा में हथियार की खरीद बिक्री के लिए जमा हुए हैं।

ये भी पढ़ें : माता पिता के सामने युवती का हथियार के बल पर अपहरण, विरोध पर किया जख्मी

उन्होंने बताया कि प्राप्त सूचना का सत्यापन सदर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार से कराने के उपरांत प्रशिक्षू डीएसपी निशिकांत भारती की अगुवाई में सदर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार, पुअनि ब्रजेश कुमार चौहान, सअनि अशोक सिंह के साथ पुलिस टीम के द्वारा राजेश्वर झा के घर छापेमारी की गई। जिसमें बड़ी संख्या में हथियार व जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

छापेमारी में एक देसी कार्बाइन, दो कार्बाइन का मैग्जीन, एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, 7.65 एमएम का 7 जिंदा कारतूस, 8 एमएम का एक जिंदा कारतूस एवं दो मोबाइल बरामद किया गया है। वही राजेश्वर झा व उसके पुत्र आशिष कुमार झा को गिरफ्तार किया गया है।

चलते चलते ये भी पढ़ें : भाई की साली के साथ आपत्तिजनक हालत में था युवक, पकड़े जाने पर लोगों ने किया ये हाल