ओटीपी के माध्यम से उड़ाया नगदी, आर्मी जवान ने पुलिस से लगाया गुहार
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत बनमा इटहरी प्रखण्ड के खुरासान निवासी शालिन्द्र यादव के पुत्र अबोध कुमार के संग क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। अबोध कुमार आर्मी जवान है। जो वर्तमान बारामुला जम्मू कश्मीर में तैनात है।
पीड़ित आर्मी जवान अबोध कुमार ने बख्तियारपुर थाना को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है कि मेरे मोबाइल पर बीते 6 जनवरी को मोबाइल नंबर 9647514821 से फोन आया था। फोन कर के कहा कि हम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्रेडिट कार्ड ऑफिस से बोल रहे हैं। आपका क्रेडिट कार्ड बंद हो गया है। इसे चालू करवाने के लिए आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा।
ये भी पढ़ें : एटीएम फ्रॉड का शिकार इस युवक ने सिस्टम से छ: माह की जंग लड़ वापस पाया रूपया
वह ओटीपी मुझे भेज दीजिये। फिर चालू हो जाएगा। मैंने उसके कहने पर ओटीपी दे दिया और कुछ देर बाद बाद मेरे कार्ड से 17473 रुपये निकासी कर लिया गया। इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की छानबीन की जा रही है।
चलते चलते ये भी पढ़ें : मेरी कहानी: शादी की पहली रात मेरे पति ने मुझसे रिश्ता तोड़ दिया, जिसके बाद ससुराल वालों ने एक अजीब सी शर्त रख दी