प्रेम-प्रसंग में साढू की बेटी के अपहरण में दो आरोपी गए थे जेल, वहीं हुई थी मुख्य हत्यारे से मुलाकात
सहरसा/भार्गव भारद्वाज : बीते 30 अप्रैल की रात सदर थाना क्षेत्र के पटेल मैदान, विश्वेश्वरैया मोड़ के पास बिहरा थाना क्षेत्र के वारा भरना गांव के वार्ड नंबर एक निवासी घुटर सिंह के पुत्र एवं कृषि सेल्समैन हीरा प्रसाद सिंह की हत्या मामले का उद्भेदन कर लिया गया है। उनकी हत्या में शामिल हत्यारा पूर्व से कई हत्याकांड में आरोपी रहे है। जिनकी गिरफ्तारी हुई है।
उनकी जान पहचान जेल में रहने के दौरान कृषि सेल्समैन के साढू की बेटी अपहरण मामले में जेल भेजे गए दो आरोपी से हुई थी। जिनके कहने पर सेल्समैन की हत्या किए जाने की बात सामने आई है।
एसपी लिपि सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि कृषि सेल्समैन की हत्या मामले को लेकर उनकी पत्नी बबीता देवी के लिखित आवेदन पर सदर थाना कांड संख्या 332/22 दर्ज किया गया था। उक्त कांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सदर डीएसपी संतोष कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी निशिकांत भारती के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया था। जिसमें सदर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर सुधाकर कुमार, बाजरा प्रभारी इंस्पेक्टर राजमणि एवं पुलिस अवर निरीक्षक बृजेश कुमार चौहान को सम्मिलित किया गया था।
एसआईटी टीम में शामिल पदाधिकारियों ने तकनीकी शाखा के सहयोग से एवं गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर कांड में शामिल मुख्य अपराधी बिहरा थाना क्षेत्र के सिहौल गांव निवासी बद्री कामत के पुत्र गोलू कामत की गिरफ्तारी सुनिश्चित हुई। वे एक शातिर हत्यारे हैं। इससे पूर्व भी उन्होंने तीन से अधिक हत्या के मामले में आरोपी रहे हैं। जिनके पास से हत्या में प्रयुक्त एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
क्यों हुई हत्या : एसपी ने बताया कि कृषि सेल्समैन के साढू की बेटी का कुछ दिन पूर्व अपहरण कर लिया गया था। प्रेम प्रसंग को लेकर हुए उक्त अपहरण में पुलिस द्वारा दो आरोपी की गिरफ्तारी की गई थी। जो अभी जेल में बंद हैं। इस दौरान जेल में बंद गोलू कामत से उन दोनों की मुलाकात हुई। फिर उनमें दोस्ती हो गई। जिसके बाद उन दोनों को खुश करने के लिए जमानत पर जेल से बाहर निकलते ही गोलू कामत ने कृषि सेल्समैन की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। गोलू कामत इससे पूर्व भी तीन हत्या में आरोपी रहा है। वे शातिर अपराधी बनने के लिए हत्या करता है।