एसपी ने कहा जांच कर होगी कार्रवाई, सोशल मीडिया पर वीडियो फोटो वायरल करना बना फैशन
सहरसा/भार्गव भारद्वाज : जिले में अवैध हथियार के प्रदर्शन का वीडियो और फोटो वायरल होने का मामला शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इन दिनों लगातार सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ कई युवक अपनी तस्वीर और वीडियो लगा रहे हैं। तो वहीं कुछ युवक अवैध हथियार से गोलीबारी भी करते हुए दिख रहे हैं।
हालांकि गनीमत है कि उनके द्वारा की जा रही और फायरिंग में मौजूद भीड़ में कोई भी हताहत नहीं हुआ। लेकिन थोड़ी सी भी चूक होने पर बड़ी हादसा होने की भी संभावना बन सकती थी।
ताजा हथियार चलाते युवकों के टोली का वीडियो वायरल मामला जिले के बिहरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जिसमें कोई रोशन यादव और मो गनीमत के पुत्र मो सलमान सहित अन्य लोगों के होने की बातें भी सामने आ रही है। उक्त वीडियो और फोटो जिले के एसपी लिपि सिंह तक पहुंच चुकी है।
रविवार को एसपी लिपि सिंह ने अपने कार्यालय वेश्म में प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल युवक की गोली चलाते हुए वीडियो और फोटो मिली है। जांच की जा रही है। जांच के बाद मामला दर्ज किया जाएगा। युवकों की गिरफ्तारी होगी। उनसे अवैध हथियार की रिकवरी किया जाएगा।
चलते चलते ये भी पढ़ें : सहरसा : पुलिस का फिर शराब पार्टी का वीडियो वायरल, एसपी ने कि कार्रवाई