विरोध में लोगों ने किया टायर जलाकर सड़क जाम, सड़क जाम को लेकर केस दर्ज
सहरसा / भार्गव भारद्वाज : शनिवार की सुबह करीब 11 बजे सदर थाना क्षेत्र के शिवपुरी बाईपास रोड स्थित भविशाह चौक पर एक अनियंत्रित तेज रफ्तार से गुजर रही ट्रक ने बुलेट बाइक को जोड़दार टक्कर मार दिया। जिसमें बाइक पर सवार स्थानीय बम्फर चौक निवासी स्व राम नारायण यादव के पुत्र चंदन यादव की मौत सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई। वही बुलेट पर सवार उनके मित्र घायल हो गए। जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
इस घटना को लेकर आक्रोशित स्थानीय लोगों ने भविशाह चौक पर टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया। यातायात को पूरी तरह बाधित कर दिया। करीब 2 घंटे तक यातायात बाधित रही। जिसकी सूचना पर सदर एसडीओ प्रदीप झा , सदर डीएसपी संतोष कुमार सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना की त्वरित कार्रवाई करने , पीड़ित युवक के परिजनों को सहायता राशि उपलब्ध कराने सहित अन्य मांगों पर दिए गए आश्वासन के बाद जाम हटा ली गई।
लेकिन 2 घंटे की हुई इस जाम को लेकर जिला प्रशासन ने भी कार्रवाई की है। जहां सदर थाना में ट्रक चालक के खिलाफ पीड़ित के परिजनों द्वारा दिए गए शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। वहीं जिला प्रशासन द्वारा सड़क जाम को लेकर अज्ञात के खिलाफ भी सदर थाना में मामला दर्ज कराया गया है।
पीड़ित के परिजन ने बताया कि चंदन मित्र के साथ बुलेट बाइक से बायपास रोड होते हुए कहीं जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार से आ रही ट्रक यूपी 81 बीटी – 8101 अनियंत्रित होकर उनकी बाइक में जोड़दार टक्कर मार दिया। जिसमें चंदन बुरी तरह जख्मी हो गए। उनका सिर ट्रक के नीचे आ गया। उनके सिर पर ही ट्रक का चक्का चढ़ गया। जिनके कारण अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई। जबकि पीछे बैठे उनके मित्र वीरेंद्र शाह ट्रक की टक्कर से बाइक से दूर सड़क किनारे गिर गए। जिनसे उनकी जान बच गई। हालांकि वे भी जख्मी हुए है।
ठीक उसी वक्त उक्त चौक से गुजर रहे भवि शाह चौक निवासी सुमन कुमार और शंकर कुमार ने हिम्मत जुटाकर अपने स्कूटी पर लादकर खून से लथपथ चंदन को सदर अस्पताल इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जबकि जख्मी वीरेंद्र शाह का इलाज चल रहा है। वे खतरे से बाहर बताए जा रहे है।
लोगों ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व चंदन यादव के पिता स्व रामनारायण यादव का अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। चंदन भाई में सबसे छोटे थे। उन्हें दो पुत्री प्रेरणा व छोटी एवं दो पुत्र सोनू व आदित्य कुमार है। उनकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
हेलमेट रहती तो बच सकती थी जान : बाइक चलाने वक्त हेलमेट पहनना आवश्यक है। यह सरकारी नियम भी है और खुद के जान की रक्षा का सबसे सर्वोत्तम उपाय भी है। शनिवार को बिना हेलमेट पहनकर बुलेट चलाना चंदन यादव को काफी महंगा पड़ा। उनकी बाइक को अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी थी। जिससे वे बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े। इस दौरान ट्रक का चक्का उनके सिर को रौंदकर निकल गया। जिससे उनकी सिर पर गंभीर चोटें लगी। चूंकि वे इस दौरान हेलमेट नहीं पहन रखे थे। जिससे ट्रक का चक्का उनके सिर को ही कुचल डाला। जिससे हुए अति रक्तस्राव होने से सदर अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही उनकी रास्ते में ही मौत हो गई। अगर वे हेलमेट पहने होते तो, शायद उनकी जान बच सकती थी।
चलते चलते ये भी पढ़ें : सहरसा : ससुराल से घर लौटे रहे दो दोस्त की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत