सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिटानाबाद उत्तरी पंचायत के वार्ड नंबर 2 कुमेदान टोला में पुराने विवाद को लेकर हुई मारपीट में 2 लोग जख्मी हो गये। जिसे इलाज हेतु सिमरी बख्तियारपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहां इलाज के दौरान जख्मी सुधीर चौधरी ने बताया कि रोजाना की भांति मैं अपना ऑटो लेकर सहरसा जा रहा था। तभी रास्ते में पूर्व से घात लगाये गांव के ही जयकांत यादव, रुपेश यादव, विकेश यादव, दशधर यादव अपने 4 – 5 अन्य साथियों के साथ हरवे – हथियार से लैश होकर बीच रास्ते में मेरा ऑटो रोक दिया और मेरे साथ गाली – गलौज करते हुए ऑटो से बाहर खींच लिया।
जब हमने इसका विरोध किया तो सभी मिलकर मेरे साथ मारपीट करने लगे। वही मुझे पिटता देख मोटर साइकिल से मेरा भाई अमरजीत कुमार और गौतम कुमार मुझे बचाने आया तो उन लोगों ने उसके साथ भी मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। वही मोटर साइकिल को भी क्षति ग्रस्त कर दिया।
इस दौरान जख्मी ने बताया कि पूर्व में हुए कुमेदान टोला निवासी मंटून बढ़ई की साइकिल मेरे दरवाजे से चोरी हो गई थी जो साईकिल गांव के ही जीवछ यादव के घर से मिली। इसी विवाद को लेकर सभी आरोपितों ने सोची – समझी साजिश के तहत आज सहरसा जाने के दौरान मेरी ऑटो को रोका कर गाली – गलौज और मारपीट किया। इस संबंध में इंस्पेक्टर सह थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त होने पर उचित कार्रवाई की जायेगी।
चलते चलते ये भी पढ़ें : दो पक्षों में आपसी वर्चस्व को लेकर मारपीट में कई जख्मी, अस्पताल में भर्ती