मैट्रिक परीक्षा में आरबीटी कोचिंग के दर्जनों छात्रों ने मारी बाजी

सहरसा से राजा कुमार की रिपोर्ट : सहरसा जिले के सत्तरकटैया प्रखंड स्थित सत्तर गांव की एक बेटी ने बिहार बोर्ड परीक्षा में परचम लहराया। सरोज राय की पुत्री शिवानी कुमारी को 468 अंक प्राप्त हुआ है। शिवानी ने 93.6 % प्रतिशत मार्क लाकर अपने परिवार एवं समाज सहित विद्यालय का नाम रोशन किया है।

वह महंथ सरयुग दास उच्च विद्यालय मेनहा की छात्रा है साथी आरबीटी कोचिंग सत्तर कटैया में ट्यूशन लेती थी। छात्रा के पिता रांची में मजदूरी करते हैं। पिता तीन बेटी एक बेटा को शिक्षा दिलाने के लिए कृत संकलिप्त है। माता-पिता का छोटी पुत्री के रिजल्ट से सीना चौड़ा हो गया है। विद्यालय के शिक्षक सहित परिवार एवं गांव के लोगों में खुशी व्याप्त है।

वहीं सहरबा गांव निवासी आंगनवाड़ी सेविका के पुत्र आलोक कुमार, सत्तरकटैया निवासी रुचि कुमारी, प्रियंका कुमारी, लक्ष्मी कुमारी सोनू कुमार, चंदन कुमार व अन्य के बेहतर प्रदर्शन से परिवार सहित गांव में खुशी व्याप्त है। कुल मिलाकर कर कह सकते हैं कि अब ग्रामीण क्षेत्रों के भी बच्चों मैट्रिक परीक्षा में परचम लहरा रहे हैं।

बता दें कि
1. शिवानी कुमारी- 468
2. रुचि कुमारी- 419
3. प्रियंका कुमारी- 409
4. लक्ष्मी कुमारी- 378
5. सोनू कुमार- 391
6. चंदन कुमार 321

सभी छात्र व छात्रा आरबीटी कोचिंग में ट्यूशन लेकर प्रथम श्रेणी से पास होकर गांव का नाम रोशन किया है इस मौके पर प्राचार्य राजकिशोर सर, राजकुमार चौपाल, लालन, आजम, शिक्षकों ने सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दिया।

चलते चलते ये भी पढ़ें : निर्मला क्लासेज के छात्रों ने मैट्रिक परीक्षा में लहराया परचम