- देशी पिस्टल, पांच कारतूस, 10 किलो गाजा और 39 पैकेट स्मैक के साथ हुआ गिरफ्तार, सफारी गाड़ी जब्त
सहरसा/भार्गव भारद्वाज : सहरसा पुलिस को बड़ी सरलता मिली है। पहली बार स्मैक के साथ टॉप टेन बदमाशों में शामिल पीयूष हंटर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। उसके पास से हथियार सहित गाजा बरामद हुआ है। उनके ऊपर पूर्व में कई मामले दर्ज बताए जा रहे हैं। जिसके कारण उनका नाम कोसी रेंज के डीआईजी द्वारा जारी किए गए जिले के 10 मोस्ट वांटेड अपराधी की सूची में भी शामिल किया गया था।
मंगलवार को सदर थाना में प्रेस वार्ता आयोजित कर सदर डीएसपी संतोष कुमार ने बताया कि सोमवार की देर रात सदर थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुधाकर कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति उजले रंग के सफारी गाड़ी में कुछ गांजा लेकर बरियाही बाजार के रास्ते का सहरसा आ रहा है। जिसके बाद सदर थाना अध्यक्ष एवं उनकी टीम के सामिल प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर चंद्रजीत कुमार, एएसआई मालेश्वर प्रसाद यादव एवं पुलिस बल के साथ छापामारी की गई।
कहरा जोड़ी पोखर के पास उनकी गाड़ी को रोका गया। कार में बैठे व्यक्ति से जब उनका नाम पूछा गया तो उन्होंने अपना नाम गंगजला, वार्ड नंबर 16, वीर कुंवर सिंह हाई स्कूल रोड निवासी राजेंद्र चौधरी के पुत्र सिद्धार्थ कुमार उर्फ पीयूष हंटर बताया। उनकी गाड़ी की तलाशी ली गई। उनमें गाड़ी में छिपाकर रखे गए एक लोडेड देसी पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस डिक्की में रखे गए 10.246 किलोग्राम गाजा, 39 पैकेट स्मैक और 4 मोबाइल बरामद की गई। उनकी गाड़ी सफारी स्ट्रोम संख्या बीआर 01 पीजे 8208 को जब्त कर ली गई है।
उन्होंने आगे बताया कि जिले में जो टॉप टेन अपराधी की लिस्ट बनी थी। उसमें इनका भी नाम शामिल था। इनकी तलाश हो ही रही थी। ऐसे में यह बड़ी कामयाबी मानी जाएगी।
पहली बार बरामद हुई स्मैक : उन्होंने बताया कि जिले में पहली बार 39 पैकेट स्मैक पकड़ाया है। अभी तक उनके कार्यकाल में स्मैक नहीं पकड़ाया है। पूछताछ की जा रही है कि यह स्मैक कहां से आया और किनके लिए लाया गया हैं। वे किन-किन लोगों तक यह स्मैक पहुंचाते। इसकी जांच चल रही है। इनके ऊपर शराब को लेकर भी कुछ मामले दर्ज हैं। साथ ही कुछ अन्य मामले भी है। सभी मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
बता दें कि इससे पूर्व सहरसा जिले के 10 मोस्ट वांटेड की सूची में शामिल सिमरी बख्तियारपुर के सुखासनी गांव निवासी इंदल यादव की भी गिरफ्तारी हो चुकी है। एसपी लिपि सिंह के निर्देश पर बाकी बदमाशों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होगी। उन्हें भी जेल भेजा जाएगा।