सहरसा/भार्गव भारद्वाज : सहरसा आरपीएफ ने रेल संपत्ति को चोरी करते तीन चोर को गिरफ्तार किया है। जिनसे चोरी के सामान भी बरामद किया गया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर बन्दना कुमारी ने बताया कि कोपरिया से धमाराघाट रेल खंड के बीच से रेलवे के सामान की चोरी की सूचना मिली थी। उक्त रेलखंड के बीच स्थित हरिपुर गांव के पास दो कबाड़ी वालो के घेरकर पकड़ा गया।
जिनमें बनमा इटहरी ओपी क्षेत्र के रसलपुर गांव वार्ड नम्बर 8 निवासी संजीत कुमार के पास से 7 पेन्ड्रोल क्लिप, 10 मेटल लाइनर, एक क्लिट बोल्ट, एक स्टील बरामद हुआ। जबकि उक्त गांव के ही जयनंदन पोद्दार के पास से 5 पेन्ड्रोल क्लिप, 9 मेटल लाइनर, 2 युगल प्लेट बोल्ट, एक स्टील की बरामद हुआ। उनकी निशानदेही पर उनके गांव के ही कबाड़ी दुकानदार अजय पोद्दार के दुकान पर छापामारी किया गया।
जहां से एक फिट रेल लाइन का टुकड़ा, 14 पेन्ड्रोल क्लिप, 22 मेटल लाइनर, 2 टाई बार, 11 क्लिट बोल्ट, 1 युगल प्लेट, 6 युगल क्लैम्प सेट, 4 युगल क्लैम्प, 6 युगल प्लेट नट, 5 ब्रीज रिविट, 3 मालगाड़ी के वैगन में लगने वाला लोहे का रड, 8 विभिन्न प्रकार के अन्य सामान बरामद हुआ। जबकि कारोबारी अजय पोद्दार भागने में सफल रहे है। वही उक्त गांव के ही संजय पोद्दार के घर पर की गई छापामारी में कबाड़ सामान के अन्दर छुपाकर रखा गया 10 पेन्ड्रोल क्लिप, 14 मेटल लाइनर, 5 क्लिट बोल्ट, 2 फिश प्लेट नट और 2 स्टील की बरामद हुआ।
जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। छापामारी टीम में निरीक्षक बन्दना कुमारी, उप निरी चन्दन कुमार सिंह, उप निरी रवि रंजन कुमार, एएसआई बशिष्ट कुमार, प्रधान आरक्षी जितेन्द्र कुमार प्रसाद, अमित किशोर, सुरेन्द्र कुमार रजक, प्रेम किशोर प्रेम आदि शामिल थे।