शक होने पर रेल पुलिस ने किया जांच तो बैग में मिला अंग्रेजी शराब
सहरसा / भार्गव भारद्वाज : वैशाली सुपरफास्ट से उतरे एक यात्री को आरपीएफ ने 6 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। प्रत्येक बोतल 750 एम एल की है। आरपीएफ ने आरोपी के पास से एक मोबाइल भी बरामद किया है। जिसके बाद आरपीएफ ने आरोपी को जीआरपी को सौंप दिया। जिनके ऊपर बिहार मध्य निषेध और संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया।
जीआरपी थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि सुपौल जिले के गढ़बरुआरी गांव निवासी गोपाल चौधरी के पुत्र 18 वर्षीय सूरज कुमार शनिवार रात नई दिल्ली से वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन से सहरसा जंक्शन पहुंचे थे। उस दौरान जीआरपी और आरपीएफ गस्त में जुटे थे। इस दौरान सूरज ट्रेन से उतर कर बंगाली बाजार रेलवे ढाला के तरफ जाने लगा। तभी गश्त कर रही आरपीएफ को उसपर शक हुआ।
उसे रोकने की कोशिश की गई। वे आरपीएफ को पास आते देख पुराने ओवर ब्रिज के पास बैग रखकर भागने लगा। जिसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया। उनके बैग से छ: बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। सभी हरियाणा राज्य निर्मित ब्रांड है।