सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से हो रहा वायरल, सलखुआ थाना क्षेत्र का मामला
  • अहम सवाल, किसने आरोपी युवक को इस कदर सजा देने का दिया अधिकार

सहरसा/भार्गव भारद्वाज : नाबालिग युवक पर चोरी का आरोप लगा जंजीर में बांधकर जमकर पिटाई की गई व युवक का सिर मुंडवाया गया। वहीं युवक के चेहरे पर कई चोट के निशान वह जंजीर से बंधा वीडियो में साफ स्पष्ट तौर पर दिखाई दे रहा है। मामले को लेकर सोशल मीडिया पर जंजीर में बंधे युवक का वीडियो वायरल हो रहा है।

हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि ब्रजेश की बात नहीं करती है। मामला सहरसा जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र के कोपरिया गांव का बताया जा रहा है। बताया जाता है कि कोपरिया गांव निवासी एक नाबालिग युवक पर कुछ ग्रामीणों द्वारा चोरी का आरोप लगा जंजीर में बांधकर जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।

वहीं उक्त घटना को लेकर कोपरिया गांव निवासी धीरज कुमार ने सलखुआ थाना में लिखित ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। दिए आवेदन में कहा कि सोमवार देर रात्रि करीबन 12.38 बजे में अपने दरवाजे पर छोटे मोटे व्यवसाय को लेकर लैपटॉप, प्रिंटर और इलेक्ट्रॉनिक समान लेकर सोया हुआ था। की देर रात्रि एक युवक मेरे दरवाजे पर आकर समान चुराने के लिए उठाने लगा।

खरखराहट की आवाज सुनाई दी और मेरी नींद टूट गई। वहीं लैपटॉप सहित अन्य सामान उठाता देख चोर को कसकर पकड़ा और जोड़ – जोड़ से घरवालों को आवाज देने लगा। चिल्लाने की आवाज सुन आसपास के लोग व मेरे घरवाले निकले के चोर को रंगे हाथ पकड़ पुलिस को सूचना दी और चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों की माने तो पकड़े गए चोर कई बार गांव में चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है।

वहीं संबंध में थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है अग्रतर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद यह कहा जाने लगा कि किसने नाबालिग को बांध कर पीटने का अधिकार लोगों को दिया। अगर इस क्रम में वह युवक का शिकार हो जाता है तो इसके जिम्मेदार कौन होता।