वीआईपी पार्टी एमएलसी प्रत्याशी डॉ चंदन कुमार के नामांकन सहरसा पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री

सहरसा/भार्गव भारद्वाज की रिपोर्ट : आज पूरी दुनिया में लोग चांद पर घर बनाने की सोच रहे हैं लेकिन बिहार में लोगों को रहने के लिए घर नहीं है। मैं 2014 से लड़ाई लड़ रहा हूं। मैं जो लड़ाई लड़ रहा हूं वह गरीब लोगों की लड़ाई है। आपको जो हक अधिकार मिलना चाहिए वह नहीं मिल रहा है। इसीलिए मैं मुंबई को छोड़कर बिहार आकर आप लोगों की लड़ाई लड़ रहे हैं। उक्त बातें बिहार सरकार के पशुपालन मंत्री मुकेश साहनी ने बुधवार को प्रेक्षागृह में आयोजित एमएलसी उम्मीदवार डॉ चंदन कुमार के समर्थन में आयोजित बैठक के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि हर चुनाव को मैं मजबूती से लड़ रहा हूं। वही गठबंधन धर्म का भी बखूबी पालन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय के बिहार विधान परिषद चुनाव में गठबंधन द्वारा हमें बाहर निकाल दिया गया वही सभी 24 सीटों पर दोनों प्रमुख दलों ने अपने अपने प्रत्याशी को खड़ा किया। जिस कारण अपने पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के लिए 7 सीटों पर स्वतंत्र चुनाव लड़ रहा हूं। वही दो जगह पर निर्दलीय प्रत्याशियों को अपना समर्थन दिया हूं। जबकि 15 जगहों पर गठबंधन धर्म को निभाते हुए अपना समर्थन दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार कई सारी योजनाओं को गरीबों के हित में चला रहे हैं।उन्होंने कहा कि विधान परिषद चुनाव का बाजारीकरण कर दिया गया है जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है।

उन्होंने कहा कि बिहार विधान परिषद को राजनीतिक दल अपने हित के लिए काम कर रही है जबकि स्थानीय जनप्रतिनिधियों के आवाज को कोई उठाने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि वीआईपी पार्टी के जीतने पर जनप्रतिनिधियों के लिए आवाज उठाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी स्थानीय प्रतिनिधियो को केवल ₹500 मानदेय दिया जा रहा है जो कहीं से भी उचित नहीं है। हमारी पार्टी जीतने पर तत्काल सभी को ₹2000 मानदेय दिया जाएगा। साथ ही पंचायत चुनाव में आरक्षण लागू करने के लिए उनके हित में काम किया जाएगा।वीआईपी प्रत्याशी के चुनाव जीतने पर विधान परिषद में स्वतंत्र रहेंगे।वही उनके हक एवं अधिकार को पूरी करने के लिए आवाज उठाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि आप बुलंद होकर चुनाव लड़े, हार या जीत की परवाह मत करें क्योंकि हमारे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है। जबकि पाने के लिए सब कुछ है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी को कोई फूल मत समझे हमारी पार्टी अंगार है जो समस्त बुराइयों को जलाकर राख कर देगी। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि हर राजनीतिक दल अपनी नीति एवं सिद्धांतों के बल पर प्रजातंत्र में अपना जनाधार बनाने बढ़ाने के लिए स्वतंत्र है। उसी के अंतर्गत हमने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ा। जिस कारण कुछ छूट भैया नेता मुझ से इस्तीफा मांग रहे हैं। जबकि सरकार हमारी है। चार पार्टियों के सहयोग से सरकार चल रही है इसीलिए इस्तीफा देने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता।जबकि यही काम जदयू के द्वारा भी किया।उनके विरूद्ध कोई बोलने वाला नही है।

उन्होंने कहा कि मैं पिछड़े का बेटा हूं इसीलिए मुझे परेशान किया जा रहा है।पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को तन मन लगाकर पार्टी के सहरसा-मधेपुरा-सुपौल में एमएलसी प्रत्याशी डॉ. चंदन कुमार को जिताने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे तो पार्टी प्रत्याशी को जिताने से कोई रोक नहीं सकता है। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन दिनेश साहनी ने किया।

चलते चलते ये भी पढ़ें : मुकेश सहनी : घर से भाग मुंबई में 9 सौ रुपए का सैल्समेन की नौकरी से मंत्री का सफर