छ: माह की बच्ची को गोद में लिए पीड़िता पहुंची थाना, दर्ज कराई शिकायत
सहरसा / भार्गव भारद्वाज : जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुमेदान टोला, वार्ड नंबर 4 निवासी रामप्रसाद शर्मा की पुत्री आशा देवी ने महिला थाना में ससुराल वालों पर दहेज को लेकर प्रताड़ित करने एवं घर से निकाल देने की शिकायत दर्ज कराई है।
पीड़िता ने बताया कि उनकी शादी दो साल पूर्व सदर थाना क्षेत्र के पटुआहा गांव, वार्ड नम्बर 5 निवासी अकल शर्मा के पुत्र राजेश शर्मा से धूमधाम से हुई थी। जिसमें उनके पिता ने अपने सामर्थ्य के अनुसार दो लाख नकद सहित घरेलू सामान दिया था। उनका एक साल हंसी खुशी बिता। इस दौरान उन्हें एक पुत्री है। जिसके बाद बीते पति और ससुराल वाले का नजरिया बदल गया।
वे लोग उनसे 1 लाख नकद रुपए और दहेज लाने की का दबाव डालने लगे। जिसका विरोध किए जाने पर उनके साथ मारपीट की गई। उनका सभी सामान छीन कर उन्हें घर से निकाल दिया गया। अब पता चला है कि उनके पति ने बीते 28 फरवरी को दूसरी शादी कर ली है। महिला थाना अध्यक्ष प्रेमलता भूपा श्री ने बताया कि जांच की जा रही है।