दो देशी कट्टा, दो कारतूस, मैगजीन सहित लूटा गया मोबाइल बरामद
सहरसा/भार्गव भारद्वाज : सहरसा पुलिस ने 14 मार्च को नवहट्टा थाना क्षेत्र में घटित सीएसपी संचालक रमेश चौधरी हत्याकांड का खुलासा कर लिया है। घटना में शामिल चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं इन लोगों के पास से दो देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस के साथ घटना में प्रयुक्त 3 मोबाइल को भी जब्त कर लिया गया है।
सहरसा एसपी लिपि सिंह ने प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि सीएसपी संचालक हत्या मामले में चार अपराधी की गिरफ्तारी हुई है। जिनमें मधेपुरा जिले के गढ़िया गांव निवासी दिलीप कुमार यादव के पुत्र गौरीशंकर, मधेपुरा जिले के ग्वालपाड़ा थाना के झिटकिया गांव निवासी सिकंदर यादव के पुत्र सिंटू कुमार यादव एवं बद्री यादव के पुत्र नीतीश कुमार के साथ सदर थाना क्षेत्र के सिमराहा, वार्ड नंबर 6 निवासी सुमन यादव के पुत्र आशीष कुमार की गिरफ्तारी हुई है।
उन्होंने बताई कि हत्या के बाद उद्भेदन के लिए सदर डीएसपी संतोष कुमार एवं प्रशिक्षु डीएसपी निशिकांत भारती के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया था। जिसमें इंस्पेक्टर राजमणि, सदर थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुधाकर कुमार, नवहट्टा थाना अध्यक्ष सरोज कुमार, सौर बाजार थाना अध्यक्ष राजेश कुमार एवं बैजनाथपुर ओपी अध्यक्ष मोजबुद्दीन अहमद के साथ तकनीकी शाखा के कर्मी को शामिल किया गया था।
तकनीकी शाखा के सहयोग से पहले आशीष की गिरफ्तारी हुई। जिनके निशानदेही पर अन्य अपराधी की गिरफ्तारी हुई है। उन्होंने आगे बताया कि अपराधियों के पास से दो देशी कट्टा, 315 बोर के 2 जिंदा कारतूस, एक लूटी हुई मोबाइल और घटना में प्रयुक्त 3 अन्य मोबाइल बरामद हुए हैं। पुलिस गिरफ्तार बदमाशों से आवश्यक पुछताछ कर अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दिया है।
चलते चलते ये भी पढ़ें : सहरसा में दिनदहाड़े लूट के दौरान सीएसपी संचालक को गोलीमार कर दिया हत्या