एक देशी कट्टा, एक पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस, दो मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल बरामद
  • एसपी लिपि सिंह ने प्रेस वार्ता कर गिरफ्तारी के संबंध में दी जानकारी

सहरसा से रितेश हन्नी की रिपोर्ट : सहरसा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, हत्या एवं लूट कांड के फरार बदमाश भवेश यादव अपने दो अन्य साथी के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। गिरफ्तार बदमाश के पास से हथियार एवं गोली बरामद हुई है, साथ ही 2 चोरी की मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया है।

सहरसा एसपी लिपि सिंह ने मंगलवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर बताई कि सोमवार को सात बजे अपराहन गुप्त सूचना मिली थी कि हत्या लूट एवं हत्या कांडों में फरार चल रहे हैं अपराधी भवेश यादव जो कनरिया ओपी क्षेत्र के घोघसम गांव का रहने वाला है कुछ साथी अपराध कर्मी के साथ हरबे हथियार से लैस होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने हेतु घोघसम घाट पर नदी पार करने वाला है।

प्राप्त सूचना का सत्यापन थाना अध्यक्ष महिषी से कराया गया, उसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में शिव शंकर कुमार थानाध्यक्ष महिषी एवं अन्य पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के द्वारा घेराबंदी किया गया। पुलिस की घेराबंदी देख अपराधी भागने लगा, पुलिस ने भाग रहे अपराध कर्मियों को खदेड़ कर पकड़ लिया।

जिन अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है उनमें कनरिया ओपी क्षेत्र के घोघसम गांव निवासी बुधो यादव का पुत्र भवेश यादव, नवहट्टा थाना अंतर्गत डरहार ओपी क्षेत्र के गडिया रसलपुर निवासी सुधीर यादव का पुत्र रोशन कुमार एवं इसी थाना क्षेत्र के उमेश यादव का पुत्र अभिमन्यु कुमार शामिल हैं। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, दो चोरी की मोटरसाइकिल एवं तीन मोबाइल बरामद किया गया हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त भवेश यादव का आपराधिक इतिहास रहा है वह महिषी एवं सदर थाना में विभिन्न कांडों में नामजद आरोपी है। भवेश यादव पर महिषी थाना कांड संख्या 23/22 एवं सदर थाना कांड संख्या 61/22 दर्ज है। भवेश यादव की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है।