रविवार रात सड़क हादसे में तीन की हो गई थी दर्दनाक मौत, एक जिंदगी और मौत से है जुझ रहा

सहरसा : स्थानीय थाना क्षेत्र के सोनवर्षा राज वार्ड नंबर 11 बिचला टोला में एक साथ तीन अर्थी उठने से पूरा गांव एक साथ रो उठा। हर आंख भर आई,हर दिल रोया,न जले चूल्हे न उतरा निवाला। हर शख्स की जुबान खामोश थी तो हर कोई भगवान से एक ही प्रार्थना कर रहा था कि ऐसा मंजर फिर कभी नहीं दिखाना। ज्ञात हो कि रविवार की रात सड़क हादसे में तीन की मौत हो गयी जबकि एक जिदगी और मौत से जूझ रहा है।

मृतक के घर पर सुबह से ही भारी भीड़ जुटी रही। बड़े बुजुर्ग स्वजनों को ढांढस बांधते रहे तो युवा आंखों मे आंसू लिए अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटे रहे।

मृतक सूरज विश्वास की मां टुनटुन देवी का रो-रो कर बुरा हाल था तो वहीं छोटू विश्वास की मां सावित्री देवी व गणेश विश्वास की मां अरुहलिया देवी रोते-रोते बार-बार होश हो जा रही थी। मालूम हो कि रविवार के देर साम हीरो ग्लैमर बाइक बीआर 19 क्यू 9605 पर उपरोक्त तीनों युवक व बालक मधेपुरा जिला के घैलाढ़ स्थित अपने संबंधी के घर मुंडन संस्कार में जा रहे थे।

इसी दौरान डुमरा उच्च विद्यालय के समीप मुख्य सड़क पर किनारे पर खड़ी बोलेरो के पास से गुजरने के दौरान आ रही तेज रफ्तार मुंद्रिका सवारी बस नं बीआर 19 पी 4149 से आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमे मौके पर एक बाइक सवार युवक व एक बालक की मौत हो गई। जबकि बाइक सवार अन्य दो युवकों के गंभीर रूप से घायल होने पर इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा ले जाया गया। हालांकि रास्ते में ही एक युवक की मौत हो गई।

मृतक में सोनवर्षा वार्ड नं 11 निवासी मूसो विश्वास का पुत्र 12 वर्षीय छोटू विश्वास,गोपाल विश्वास का पुत्र 22 वर्षीय गणेश विश्वास तथा वार्ड नं नौ निवासी रामखिलावन विश्वास का पुत्र 18 वर्षीय सूरज विश्वास था। हादसे में घायल वीरेन विश्वास का पुत्र 25 वर्षीय मनसुख विश्वास का इलाज सदर सहरसा में चल रहा है। इनपुट दैनिक जागरण।