सहरसा / भार्गव भारद्वाज : सहरसा से गढ़बरुआरी के बीच लगभग 16 किलोमीटर रेलवे लाइन पर विद्युतीकरण कार्य पूरा हो चुका है। ऐसे में आगामी 10 फरवरी को विद्युतीकरण कार्य का सीआरएस निरीक्षण किया जाएगा। कमिश्नर ऑफ़ रेलवे सेफ्टी रेल आगामी 9 फरवरी को सहरसा जंक्शन पहुंचेंगे। जिसके बाद मधेपुरा के रास्ते बनमनखी से बरहरा कोठी तक के बीच सीआरएस होगा।
वही आगामी 10 फरवरी को सहरसा से गढ़बरुआरी रेलवे स्टेशन के बीच सीआरएस होगा। साथ ही समस्तीपुर डिवीजन के डीआरएम आलोक अग्रवाल सहित रेल के कई सीनियर अधिकारी मौजूद रहेंगे।
वही समस्तीपुर डिवीजन के डीआरएम द्वारा सहरसा में प्रस्तावित दूसरे वाशिंग पिट का भी निरीक्षण करने की जानकारी मिल रही है। हालांकि दूसरे वाशिंग पिट का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है। जिसका निरीक्षण डीआरएम द्वारा किए जाने की बातें बताई जा रही है।