इससे पहले विभिन्न परीक्षा केंद्रों से पूर्व में भी तीन मुन्ना भाई हो चुके हैं गिरफ्तार
सहरसा / भार्गव भारद्वाज : इंटरमीडिएट की परीक्षा में बुधवार को दूसरी पाली में स्थानीय गर्ल्स हाई स्कूल परीक्षा केंद्र से दूसरे छात्र की जगह परीक्षा देते हुए एक मुन्ना भाई पकड़े गए है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार मुन्ना भाई का नाम बिट्टू कुमार बताया जा रहा हैं। वे किसी अन्य परीक्षार्थी के जगह परीक्षा दे रहे थे।
बता दें कि इससे पूर्व भी तीन परीक्षा केंद्रों से दो विभिन्न दिनों में तीन फर्जी परीक्षार्थी की गिरफ्तारी हो चुकी है। जिनमें बीते 7 फरवरी को पटुआहा स्थित संत जेवियर स्कूल से रौल नंबर 22040005, रौल कोड 61004 के परीक्षार्थी एवं नारायण मंडल के पुत्र रवि शंकर के बदले सौर बाजार थाना क्षेत्र के कॉप बाजार निवासी जय कांत कुमार के पुत्र चंद्रकांत कुमार परीक्षा देते पकड़े गए थे।
जबकि बीते 3 फरवरी को पीजी सेंटर परीक्षा केंद्र से भी रोल नंबर 22010271 रोल कोड 61019 परीक्षार्थी अभिनंदन यादव के पुत्र रवि शंकर कुमार के बदले मधेपुरा जिले के घैलाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत औराही गांव, वार्ड नंबर 3 निवासी चानो यादव के पुत्र रूपेश कुमार परीक्षा देते पकड़े गए थे।
जबकि तीसरे परीक्षार्थी भी 3 फरवरी को ही राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय से गिरफ्त में आया था। उक्त परीक्षा केंद्र पर रोल नंबर 22010255 रोल कोड 61005 के परीक्षार्थी प्रभात कुमार के बदले सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कनरिया ओपी क्षेत्र के सुखासनी गांव निवासी जगन यादव के पुत्र विभीषण कुमार परीक्षा देते रंगे हाथ पकड़े गए थे।
सदर थाना अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद ने बताया कि पूर्व में भी तीन परीक्षार्थी पर मामला दर्ज हो चुका है। बुधवार को भी एक परीक्षार्थी को पकड़ा गया है। मामला दर्ज किया जाएगा।