मांसाहारी खाना के साथ चुनिंदा ग्राहकों को पड़ोसा जाता था शराब
सहरसा/भार्गव भारद्वाज : सहरसा रेलवे स्टेशन के सामने, चांदनी चौक-सब्जी मंडी रोड में अवस्थित होटल प्रिंस के संचालक ही शराब का अवैध कारोबार कर रहे थे। वे मांस , मछली, अंडे और मुर्गी का भोजन बेचने का होटल खोल रखा था।
उक्त मांसाहारी होटल में रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए पहुंचने वाले लोगों का जामबाड़ा लगता था। साथ ही शराब के शौकीन लोग भी उनके होटल पर पहुंच कर मांस और शराब का सेवन करते थे।
प्रभारी उत्पाद अधीक्षक राज किशोर सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मांसाहारी होटल के आड़ में होटल संचालक शराब का कारोबार करते हैं। वे अपने यहां पहुंचने वाले ग्राहकों को शराब मुहैया कराते हैं। ऐसे में उनके नेतृत्व में मनोज कुमार राय, मुकेश कुमार सिंह, सिपाही अरुण, गौरव, धीरज, पिन्टु सहित अन्य सशत्र बल की टीम का गठन किया गया।
फिर छापामारी कर होटल से 4.065 मीटर की विदेशी शराब को बरामद किया गया है। मौके से ही होटल संचालक एवं मसोमात पोखर निवासी विनोद कुमार चौधरी को गिरफ्त में ले लिया गया है।