राज्य भर के 38 जिलों से कुल 684 खिलाड़ी एवं दल प्रभारी ले रहे हैं भाग
सहरसा/ भार्गव भारद्वाज : कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन सहरसा के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को आउटडोर स्टेडियम में राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का जिला अधिकारी आनंद शर्मा ने दीप प्रज्वलित एवं झंडोत्तोलन कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त साहिला अपर समाहर्ता विनय कुमार मंडल सदर एसडीओ प्रदीप कुमार झा जिला खेल पदाधिकारी दिलीप राम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
जिलाधिकारी ने सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपने पूरे जज्बे एवं लगन के साथ फिर खेलों के आयोजन में अपनी भागीदारी निभाएं खेल की स्पीड भावना से ओतप्रोत होकर पूरे मनोयोग से खेल में अपना प्रदर्शन करें। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय विद्यालय अंडर फोर्टीन बालक खेल प्रतियोगिता का आयोजन 25 फरवरी से 6 मार्च तक आउटडोर स्टेडियम एवं पटेल मैदान में सभी मैच आयोजित किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें : खेल : सहरसा के इस छोटे से गांव की बेटियां वॉलीबॉल में भर रही उड़ान
उन्होंने बताया कि राज्य भर के 38 जिलों से कुल 684 खिलाड़ी एवं दल प्रभारी भाग ले रहे हैं।इसके अतिरिक्त खिलाड़ियों के चयन एवं प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु कुल 10 चयनकर्ता और तकनीकी पदाधिकारी भाग ले रहे हैं।वही खिलाड़ियों के आवासन एवं भोजन की व्यवस्था खेल भवन सहरसा में किया गया है।उन्होने सभी खिलाडियों को चिट्टी से खेल भावना ग्रहण करने की सीख दी।उन्होने कहा खिलाड़ी कभी हारता नही है।क्योंकि खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन के माध्यम से खेल मे विजयी होता है यानी जीतता है।लेकिन असफल होने पर सीखता है,हारता नही है।उन्होने कहा आप सभी खिलाड़ी हमारे अतिथि है।और जिला प्रशासन आयोजक है।ऐसी स्थिति मे आप सबो को हार्दिक बधाई एवं स्वागत है।
जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि मैच के पहले दिन आउटडोर स्टेडियम में तथा पटेल मैदान में कुल छोटी में 6 टीम तीन मैच में भाग लेंगे।प्रत्येक मैदान पर प्रतिदिन तीन मैच का आयोजन किया जाएगा।क्वार्टर फाइनल से पहले सभी मैच 15-15 ओवर के एवं क्वार्टर फाइनल से फाइनल तक 20 20 ओवर का मैच खेला जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रथम दिन प्रथम मैच भागलपुर और कटिहार जिले के बीच स्टेडियम में तथा दूसरा मैच गया एवं मुंगेर तथा तीसरा मैच पूर्णिया और नालंदा के बीच पटेल मैदान में खेला जाएगा जबकि प्रतियोगिता का फाइनल 5 मार्च को खेला जाएगा।