सहरसा / भार्गव भारद्वाज : बुधवार की सुबह बैजनाथपुर से सहरसा रेलवे स्टेशन आ रही माल ट्रेन बेपटरी होने से बाल-बाल बच गई। गनीमत रही कि माल ट्रेन के दो भागों में बटने के दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। रेल अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन का परिचालन भी बाधित नहीं हुआ। करीब 30 मिनट में सब कुछ ठीक होने के बाद ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया। घटना बुधवार सुबह करीब 9:30 बजे की है।
जानकारी के मुताबिक बैजनाथपुर से सहरसा आ रही माल ट्रेन हटिया गाछी से आगे रेलवे गुमटी 106 पर अचानक कपलिंग खुलने की वजह से दो भागों में अलग हो गई। हालांकि सिग्नल के करीब और यू-टर्निंग होने की वजह से माल ट्रेन की रफ्तार काफी कम थी। इसलिए चालक और गार्ड की सूझबूझ की वजह से माल ट्रेन बेपटरी होने से बच गई। हालांकि घटना की सूचना तुरंत कंट्रोल को दी गई।
जिसकी सूचना मिलते ही संबंधित विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान माल ट्रेन करीब 30 मिनट तक खड़ी रही। हालांकि कुछ देर पहले ही सहरसा से बनमनखी के लिए सीआरएस और डीआरएम स्पेशल ट्रेन निकली थी। जानकी पैसेंजर और हटे बाजार सहित कई ट्रेनों का परिचालन उस समय होना तय था। लेकिन सब कुछ सामान्य रहा।