विश्व कैंसर दिवस पर सहरसा के इस कैंसर पीड़ित गांव पहुंचे जिलाधिकारी आनंद शर्मा

सहरसा से भार्गव भारद्वाज के साथ राजा कुमार की रिपोर्ट : आज विश्व कैंसर दिवस है। कैंसर आज भी ऐसी बिमारी है जो मनुष्य को अपने नाम से डरा देती है वो भी तब जब किसी मध्य एवं गरीब परिवार के मनुष्य को हो जाए तो। हालांकि कैंसर के पहले व दुसरे स्टेज में इलाज तो संभव हो जाता है लेकिन इसके लिए खर्च बहुत ज्यादा होती है।

बिहार के सहरसा जिले के सत्तर कटैया प्रखंड में ऐसा गांव है जिसे आज लोग कैंसर गांव के नाम से जानने लगे हैं। आप सुनकर हैरान और परेशान हो जाएंगे। जहां सैकड़ों लोग अभी भी कैंसर से पीड़ित है और कई दर्जन लोगों की जान भी चली गयी है।

ये भी पढ़ें : कैंसर जैसी जानलेवा बिमारी से कराह रहा सहरसा का यह गांव, हो चुकी है कई मौतें

कई बार पटना की टीम भी उक्त गांव में आकर जांच भी किया लेकिन अभी तक पता नहीं चल पा रहा है कि कैसे इस गांव में कैंसर फैल रहा है और लोगों की मृत्यु हो रही है। आज भी यहां के लोग असमय कैंसर से मौत के मुंह में जा रहे हैं।

विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सहरसा के ज़िलाधिकारी आनंद शर्मा ने सत्तरकटैया प्रखंड के सत्तर पंचायत के सत्तर, मेनहा, सहरवा गांव का दौरा कर कैंसर पीड़ित मरीजों से मुलाकात किया। कैंसर पीड़ित मरीजों से मुलाकात करने के बाद जिलाधिकरी आनंद शर्मा ने सिविल सर्जन, स्वास्थ्य टीम, अंचलाधिकारी सत्तर कटैया को आवश्यक निदेश भी दिए ।

ये भी पढ़ें : मधुमेह, बीपी व कैंसर मरीजों की खोज के लिए हो रही स्क्रीनिंग

सिविल सर्जन को उक्त पंचायत में कैंसर से पीड़ित व्यक्तियो का सर्वेक्षण कराने के लिए भी निदेश दिए गए। उन्हें प्रथम, द्वितीय, तृतीय एव चतुर्थ स्टेज के कैंसर मरीजो की अलग अलग सूची तैयार कर उपचार की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने के निदेश दिए, साथ ही सत्तर पंचायत में घर घर अभियान चला कर लोगो को तम्बाकू एव तम्बाकू उत्पादों जिससे कैंसर होने की संभावना रहती है के प्रति जागरूक करने हेतु निदेशित किया गया।

ज़िलाधिकारी ने ग्रामीणों को तम्बाकू उत्पादों के सेवन से दूर रहने लिए जागरूक किया। कैंसर से जितने व्यक्तियो की मृत्यु हुई है उसकी सूची तैयार कर विभाग को सरकार की ओर से मिलने वाला लाभ उपलब्ध कराने के संदर्भ में भेजने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया।

ये भी पढ़ें : आखिर जिंदगी की जंग हार गया कैंसर पीड़ित सीआरपीएफ का जवान

इस दौरान जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने सत्तर गांव पहुंचे और वार्ड सदस्य रिंकू देवी जो अभी गंभीर स्थिति में है उनसे मिलकर पूछताछ किया और इलाज के बारे में जानकारी लिए। जिसके बाद जिलाधिकारी ने कहा कि इस मुद्दे की तह तक हम जाएंगे, साथ ही एक सर्वे जो इस गांव में कितने कैंसर से पीड़ित मरीज है वो करवाते है फिर जिन लोगों की कैंसर के कारण मौत हुई है उनकी भी सर्वे करा कर उनके परिजन से फॉर्म भरवा कर हम अपने साइन से इस आगे भेजेंगे।

ताकि पीड़ित को कुछ लाभ मिल सके। वहीं आयुष्मान कार्ड के बारे में ग्रामीणों व पीड़ितों से पूछा तो पीड़ित ने कार्ड नही बनने की बात कहीं। जिस पर जिलाधिकारी ने जल्द इस इलाके के सभी लोगो की आयुष्मान कार्ड बनबाने का निर्देश दिया।

ये भी पढ़ें : सहरसा : आखिरकार जिंदगी की जंग हार गए सेना के वीर जवान निजाम, सुपुर्द ए खाक

इस दौरान बिहरा थानाध्यक्ष प्रमोद झा, अंचलाधिकारी जयप्रकाश राय, प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ रमेश सिंह, पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, रितेश रंजन, पूर्व जिला पार्षद प्रवीण आनंद, जदयू नेता सुरेश यादव, बबलू सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

चलते चलते ये भी पढ़ें : World Cancer Day 2022: जागरुकता से दी जा सकती है कैंसर को मात, जानिए क्‍या है इसके शुरुआती लक्षण