जिला परिषद के उपाध्यक्ष धीरेन्द्र यादव ने फीता काट किया उद्घाटन
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : रविवार को जिला परिषद उपाध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने सलखुआ प्रखंड के चिड़ैया में सरस्वती पूजा के मौके पर मेला व कुश्ती प्रतियोगिता का फीता काटकर उदघाटन किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि मेला हमारी संस्कृति का प्रतीत है। मेला में हम सभी तरह के मतभेदों को भुलाकर एक दूसरे से मिलते हैं। इससे सामाजिक कटुता में भी कमी आती है। कहा कि मेला हमे मेल करने की सीख देता है। कोसी और मिथिलांचल के इलाके में मेला की परंपरा सदियाें से चली आ रही है।
उन्होंने कहा कि हम विद्या की देवी से इलाके में शिक्षा के विकास और अमनचैन बनाए रखने की कामना करते हैं। उन्होंने सभी लोगोें को मेला में कोरोना गाईडलाइन का पालन करते हुए एक दूसरे से स्नेह बांटने का आग्रह किया। तो वहीं सलखुआ पश्चिमी से जिला पार्षद अनिल भगत ने मेला में आये लोंगों से शांतिपूर्ण व सद्भाव के साथ मेला देखने की अपील किया।
कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम दिन उत्तरप्रदेश, दिल्ली,पंजाब, बुंदेलखंड, उत्तराखंड, बिहार एवं स्थानीय पहलवानों के बीच एक से बढ़कर एक दांव पेंच दिखाया गया। मौके पर मेला कमिटी की अध्यक्ष हीराकान्त भगत, नरेश चौधरी, रामविलास भगत, पूर्व मुखिया राजेन्द्र राम, चानो चौधरी, ललन चौधरी, लक्ष्मी यादव, विलाश यादव,राजद छात्र अध्यक्ष एनके यादव, मुरारी यादव सहित दर्जनों कमेटी सदस्य एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु ओपी अध्यक्ष रामाशंकर मौजूद रहे।