- पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी रहे मौजूद, 30 मामले में जब्त शराब का हुआ विनष्टीकरण
सहरसा / भार्गव भारद्वाज : बिहार में शराब बंदी के बाद शराब व अन्य प्रतिबंधित लिक्विड पकड़े जाने के बाद उसे नष्ट करने का नियम बनाया गया। इसी के तहत मंगलवार को जिले के विभिन्न थाना परिसर में कुल 30 मामलों में जब्त की गई शराब और कफ सिरफ का विनष्टीकरण पदाधिकारी एवं दण्डाधिकारी के मौजूदगी में किया गया।
प्रभारी उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि सदर थाना में चार मामलों में जब्त की गई 2 लीटर देशी शराब, 335.01 लीटर विदेशी शराब एवं 1528.5 लीटर कोरेक्स का विनष्टीकरण किया गया। जबकि उत्पाद विभाग 11 मामलों में जब्त किए गए 73.8 लीटर देशी शराब, 476.31 लीटर विदेशी शराब का विनष्टीकरण कराई गई। साथ ही रेल थाना के 4 मामलों में 10.97 लीटर विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया गया।
वही उन्होंने बताया कि आज पूरे जिला के विभिन्न थानों में 30 अभियोग के प्रदर्श का विनष्टीकरण कराया गया जिसमें 253.750 लीटर देशी शराब, 509.275 विदेशी शराब और 1528.5 लीटर कफ सिरप का विनष्टीकरण कराया गया है।इन शराबों को नष्ट कर जमीन में गाड़ दिया गया।